Tv 24 Network: Best News Channel in India
Budget 2025 LIVE : Nirmala Sitharaman संसद में पेश कर रही हैं बजट
Saturday, 01 Feb 2025 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Budget 2025 LIVE : निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश कर रही हैं। इस बार का बजट मोदी सरकार के लिए सबसे अहम है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 8वीं बार लगातार बजट पेश कर रही हैं। बजट 2025 को राष्ट्रपति और कैबिनेट की मंजूरी मिली। मोदी सरकार साल 2025-26 में 50.65 लाख करोड़ रुपए से अधिक खर्च करेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में यह जानकारी दी है। मिली जानकारी के अनुसार, बजट दस्तावेज में परिवहन विभाग का बजट सबसे बड़ा है। तो वहीं रक्षा बजट दूसरे नंबर पर है। इन दोनों विभागों के बाद सबसे ज्यादा राशि सरकार सब्सिडी देने पर खर्च करती है। इसके बाद पेंशन, ग्रामीण विकास, गृह मंत्रालय, टैक्स एडमिनिस्ट्रेशन, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, शहरी विकास, आईटी एंड टेलीकॉम, ऊर्जा, वाणिज्य एवं उद्योग, वित्त, समाज कल्याण, साइंटिफिक डिपार्टमेंट्स, विदेश विभाग, पूर्वोत्तर के विकास और अन्य मद में खर्च किया जाता है।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की साड़ी की चर्चा

बजट पेश करने के दौरान निर्मला सीतारमण क्रीम रंग की साड़ी पहनी नजर आईं। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के लिए आज का दिन खास रहा। इससे भी खास उनकी साड़ी रही। जो साड़ी निर्मला सीतारमण पहनी थी उसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है। बता दें, इस खास साड़ी का कनेक्शन बिहार से जुड़ा हुआ है। निर्मला सीतारमण बजट पेश करने के लिए क्रीम रंग का मधुबनी साड़ी पहनी थीं यह साड़ी उनके उपर काफी जच रही थी। दरअसल, मधुबनी पेंटिंग बिहार के मिथला का प्रसिद्ध पेंटिंग है। यह साड़ी उनको तोहफे में मिली थी।

9 विभागों का बजट 1.29 लाख करोड़ से 5.49 करोड़ रुपए के बीच

सरकार ने 9 विभागों का बजट एक लाख करोड़ रुपये से अधिक किया है। इन विभागों का बजट 1,28,650 करोड़ रुपए से 5,48,649 करोड़ रुपए तक है। तो वहीं, 10 विभाग ऐसे भी हैं, जिनका बजट 1 लाख करोड़ रुपए से कम है। इन विभागों का बजट 5,915 करोड़ रुपए से 98,311 करोड़ रुपए के बीच है। इन 10 में से 9 विभागों के बजट के दोगुना से भी ज्यादा सरकार को ब्याज का भुगतान करना पड़ता है।

बजट में महत्वपूर्ण खर्च

बजट 2025 में स्वास्थ्य विभाग, शहरी विकास विभाग, आईटी और टेलीकॉम विभाग, ऊर्जा विभाग, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग, वित्त विभाग, समाज कल्याण विभाग, साइंटिफिक डिपार्टमेंट और विदेश मंत्रालय पर ज्यादा फोकस रहा है।