Tv 24 Network: Best News Channel in India
Budget 2025: आज पेश हुआ बजट, Nirmala Sitharaman ने बजट में किसे क्या दिया?
Friday, 31 Jan 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट पेश किया है। इसी के साथ उन्होंने मिडिल क्लास के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। अब 12 लाख तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। बजट में किसानों को कई सौगात दी गई हैं। वहीं केसीसी यानी किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट अब 5 लाख कर दी गई है। वहीं बिहार के लिए कई बड़े ऐलान हुए हैं। यहां मखाना बोर्ड के गठन का ऐलान हुआ है। कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की 36 दवाओं को कस्टम ड्यूटी से बाहर किया गया है। जानते है पॉइंटस में बजट किसे क्या मिला है?

प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना

प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना शुरू की जाएगी। इस योजना में 100 जिलों को शामिल किया जाएगा। 1 करोड़ से ज्यादा किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा।

असम में यूरिया प्लांट

असम के नामरूप में 12 लाख से ज्यादा मीट्रिक टन की वार्षिक क्षमता वाला प्लांट लगाया जाएगा। पूर्वी क्षेत्र में बंद पड़े तीन यूरिया प्लांट को फिर से खोला जाएगा।

स्टार्टअप्स के लिए नया फंड ऑफ फंड्स

स्टार्टअप्स के फंड के लिए नए फंड की व्यवस्था होगी। 10 हजार करोड़ रुपये के मौजूदा सरकारी योगदान के अतिरिक्त 10 हजार करोड़ रुपये का नया योगदान होगा।

फुटवियर और लेदर सेक्टर के लिए

फुटवियर और लेदर सेक्टर के लिए फोकस प्रोडक्ट स्कीम शुरू की जाएगी। जिसमें फुटवियर और लेदर क्षेत्र में प्रोडक्टिविटी, क्वालिटी और कंपटीशन को बढ़ावा मिलेगा।

बिहार में खाद्य प्रौद्योगिकी

बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान खोला जाएगा। इससे किसानों के उत्पाद की गुणवत्ता बढ़ाकर उनकी आय में बढ़ोत्तरी होगी। इससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

शहरी कामगारों के उत्थान की योजना

ये योजना शहरी-गरीब और वंचित-समूह की आय में इजाफा करने और बेहतर जीवन यापन के लिए लागू किया जाएगा। यूपीआई लिंक्ड क्रेडिट कार्ड और क्षमता निर्माण में सहायता देने के लिए पीएम स्वनिधि योजना को बेहतर किया जाएगा।

मेक फॉर इंडिया, मेक फ़ॉर द वर्ल्ड

मेक फॉर इंडिया, मेक फ़ॉर द वर्ल्डके तहत युवाओं को स्किल से लैस करने के लिए वैश्विक ज्ञान रखने वाले और साझेदारी के साथ 5 नेशनल सेंटर ऑफ एक्सिलेंस फॉर स्किलिंग की स्थापना की जाएगी। जिससे युवाओं को अच्छी स्किल्स प्राप्त हो।

शिक्षा और स्वास्थ में निवेश

आगामी 5 साल में सरकारी स्कूलों में 50 हजार अटल टिंकरिंग लैब बनाई जाएंगी। भारतनेट परियोजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के सभी सेकेंडरी स्कूलों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी उपलब्ध कराई जाएगी।

ग्रामीण समृद्धि और अनुकूलन कार्यक्रम

ग्रामीण महिलाओं को रोजगार और वित्तीय स्वतंत्रता देने के लिए उद्यमों का विकास करना।

दलहन आत्मनिर्भरता मिशन

उड़द और मसूर पर विशेष रूप से केंद्रित 6 साल का मिशन पूरा होगा। केंद्रीय एजेंसियां अगले चार साल में किसानों की इन तीनों दालों की अधिकतम खरीद करेंगी।

बिहार में मखाना बोर्ड

मखाना के उत्पादन, प्रोसेसिंग, क्वालिटी और मार्केटिंग में सुधार के लिए कार्यक्रम, उत्पादन से जुड़ी गतिविधियों से संबंधित लोगों को किसान उत्पादक संगठनों के रूप में संगठित किया जाएगा।

बीजों के लिए राष्ट्रीय मिशन

अच्छी पैदावार के लिए आवश्यक माहौल बनाने का काम किया जाएगा। फसल को कीड़ों से बचाने के लिए और जलवायु अनुकूल उच्च पैदावार वाले बीजों का विकास और प्रसार करना होगा।

36 लाइफ सेविंग दवाएं होंगी सस्ती

36 लाइफ सेविंग दवाएं 100% कस्टम ड्यूटी फ्री किया जाएगा। बीमा क्षेत्र में एफडीआई सीमा 74 प्रतिशत से बढ़ाकर 100 प्रतिशत की जाएगी। सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की सेवाओं को गहरा और विस्तार किया जाएगा।

कपास उत्पादकता मिशन

देश के पारंपरिक वस्त्र क्षेत्र में नई जान फूंकने के लिए कपास की आपूर्ति और किसानों की आय में सुधार सुनिश्चित करना होगा। 5 साल के इस मिशन में कपास की खेती की क्वालिटी और प्रोडक्शन में काफी सुधार होगा।

बिहार में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट

बिहार में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनेगा। इसके साथ ही पश्चिमी कोशी नहर के लिए वित्तीय मदद दी जाएगी।

12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं

अब 12 लाख तक की आय पर कोई कर नहीं लगेगा। 12 लाख से 16 लाख तक की आय पर 15% टैक्स लगेगा।

यह भी पढ़ें:- Budget 2025 LIVE : Nirmala Sitharaman संसद में पेश कर रही हैं बजट