Tv 24 Network: Best News Channel in India
Milkipur में अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बोला हमला, जानिए सपा प्रमुख ने क्या कहा?
Sunday, 02 Feb 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव 5 फरवरी को होना है। इसी कड़ी में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज मिल्कीपुर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी और सीएम योगी पर करारा हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसी के नहीं हैं। ये बात बीजेपी के लोग भी अच्छे तरीके से जानते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए लोगों को डराने धमकाने का काम कर रही है।

वहीं अखिलेश यादव ने आगे कहा कि अयोध्या में बीजेपी ने विकास के नाम पर लोगों से उनकी जमीनें छीनी, लेकिन लोगों को मुआवजा नहीं दिया है। सबसे बड़े भूमाफिया बीजेपी के लोग ही हैं। सीएम योगी अयोध्या में खरीदी गई जमीनों की सूची जारी कर दें, तो पता चल जाएगा कि सबसे बड़ा भूमाफिया कौन है?  आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में जब सपा की सरकार बनेगी तो हम अयोध्या को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाएंगे।

वहीं अखिलेश यादव ने अयोध्या के सहनवां कांड का जिक्र करते हुए कहा कि अयोध्या में हमारी बेटी के साथ अन्याय हुआ है। प्रदेश में हमारी बहन बेटियों के साथ अन्याय हो रहा है ,पूरे देश में सबसे ज्यादा बेटियों के साथ अन्याय हो रहा है लेकिन मुख्यमंत्री सच्चाई छुपाते हैं।

मिल्कीपुर में सपा- बीजेपी की लड़ाई

बता दें, विधानसभा चुनाव 2022में मिल्कीपुर सीट पर अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी। वहीं 2024 लोकसभा चुनाव के बाद अवधेश प्रसाद सांसद बन गए। इसके बाद से यह सीट खाली हो गई। ऐसे में सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद इस सीट पर दांव लगाया है। वहीं बीजेपी ने तमाम समीकरणों को देखते हुए चंद्रभान पासवान को मिल्कीपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है। बता दें, अब इस सीट पर पासी बनाम पासी की हो गई है। बीजेपी का ये बड़ा दांव है। इसी कड़ी में आजाद समाज पार्टी ने सूरज चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है।

2022 में बीजेपी को मिली थी हार

गौरतलब है कि सपा के अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर सीट पर 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के गोरखनाथ को 12,923 वोटों से हराया था। लोकसभा चुनाव 2024 में भी सपा ने अवधेश प्रसाद को फैजाबाद सीट से चुनावी मैदान में उतारा था। उन्होंने बीजेपी के लल्लू सिंह को 55,000 से अधिक वोटों से हराया था। वहीं इस उपचुनाव में बीजेपी ने चंद्रभान पासवान को मैदान में उतारा है।