Lucknow Desk: लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा जारी है। आज मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद अखिलेश यादव ने चर्चा के दौरान यूपी सरकार पर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि महाकुंभ हादसे में मृतकों का आधिकारिक आंकड़ा जारी किया जाए। वहीं अखिलेश यादव ने भगदड़ के मृतकों के लिए 2 मिनट के मौन की मांग की। जिस पर लोकसभा स्पीकर ने कहा कि ये मेरा अधिकार है। इसपर अखिलेश यादव ने कहा कि जी ये आपका ही अधिकार है, ये बस मैं इसकी मांग कर रहा हूं।
लोकसभा में अखिलेश यादव ने सरकार से महाकुंभ में भगदड़ पर सवाल पूछा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि महाकुंभ कोई पहली बार नहीं हो रहा है, इसका आयोजन सदियों से होता आ रहा है। वहीं अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि एक तरफ तो ये लोग डिजिटल- डिजिटल कहते थकते नहीं हैं, लेकिन जब ये हादसा हो गया तो ये सरकार डिजिट नहीं दे पा रही है। हमारे अपने लोग मारे गए हैं। परिवार का हर रिश्ता दिबंगत हुआ है। लेकिन आंकड़े अब तक जारी नहीं किए गए। जो खोया पाया केंद्र था, उसको भी लोग ढूंढ नहीं पा रहे हैं।
इस दौरान अखिलेश यादव के मुद्दे पर बीजेपी सांसदों ने विरोध किया। इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि अगर उनकी बात गलत साबित होती है, तो वो इस्तीफा देने को तैयार हैं। इसके साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि जब सरकार अन्य मामलों में आंकड़े प्रस्तुत कर रही है, तो फिर महाकुंभ हादसे में मृतकों की संख्या क्यों छुपाई जा रही है?
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि जहां सरकार को हादसे को रोकने के लिए उचित इंतजाम करने चाहिए थे, वहां केवल प्रचार-प्रसार किया गया। सरकार ने धार्मिक समागम को राजनीतिक प्रचार का माध्यम बना दिया गया है।
अखिलेश यादव ने आगे उन्होंने कहा कि महाकुंभ हादसे के बाद अब प्रचार से जुड़े सभी होर्डिंग्स हटा दिए जाने चाहिए। साथ ही, उन्होंने सरकार से सवाल किया कि साक्ष्य छुपाना और मिटाना भी अपराध की श्रेणी में आता है, ऐसे में इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा?, इसका दंड कौन भोगेगा? वहीं अखिलेश यादव ने लोकसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया कि सरकार जब बजट सत्र में अन्य आंकड़े प्रस्तुत कर रही है, तो महाकुंभ हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या भी सार्वजनिक करें।
यह भी पढ़ें:- Samajwadi Party के दो सांसदों ने इस्तीफा देने की दी धमकी!, जानें क्या है इसकी वजह?