Lucknow News: लखनऊ में छोटी बच्चियों के साथ दुष्कर्म और दरिंदगी के मामले आए दिन बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच एक मामला बीबीडी थाना क्षेत्र आया है। जहां छह साल की मासूम के साथ तीन नाबालिगों ने दुष्कर्म किया है। फिलहाल मां की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तीनों नाबालिगों को हिरासत में लिया है। बता दें, 27 जनवरी को हुई घटना के बारे में कल बच्ची ने मां को जानकारी दी। घर के बाहर खेल रही मासूम को अगवा कर सुनसान इलाके में लेकर दुष्कर्म किया। वहीं आरोपियों ने मासूम को जान से मारने की धमकी देकर चुप करा दिया। लेकिन बच्ची ने अपनी मां को बता दिया।
पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि बेटी घर के बाहर खेल रही थी, तभी इलाके के तीन नाबालिगों को देख कर सहम गई। मैंने जब उससे इसकी वजह पूछी तो उसने बताया कि तीनों ने उसके साथ गंदा काम किया। इस बात से मां के सुनकर होश उड़ गए। वहीं मासूम ने बताया कि आरोपी उसे खेलने के बहाने घर के पास स्कूल में ले गए थे। वहीं पर घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।
वहीं इंस्पेक्टर अजय नारायण सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को को पकड़ा गया है। उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।