Tv 24 Network: Best News Channel in India
सपा के दफ्तर के बाहर लगा विवादित पोस्टर UP News: चुनाव आयोग पर बौखलाई सपा ने उठाया यह कदम, जानें अब क्या हुआ?
Thursday, 06 Feb 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

UP News: अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट जल्द आने वाला है। इसी कड़ी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मतदान के बाद चुनाव आयोग को निशाने पर लिया है। वो लगातार चुनाव आयोग पर धांधली का आरोप लगा रहे हैं। वहीं सपा अध्यक्ष ने चुनाव आयोग को मरा हुए कहते हुए सफेद कफन भेंट देने की बात कही थी। अखिलेश यादव के इस बयान की हर तरफ आलोचना हो रही है। वहीं अब सपा के कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग के खिलाफ अपना आक्रोश दिखाते हुए लखनऊ में सपा दफ्तर के बाहर विवादित पोस्टर लगाया है।

बता दें, अखिलेश यादव के चुनाव आयोग को लेकर दिए गए बयान के बाद सपा दफ्तर के बाहर विवादित पोस्टर लगाया गया है। इस में पोस्टर लिखा है कि भाजपा को संरक्षण देने वाले ये कफन ओढ़ लें। जिलावार कार्यक्रम चले और चुनाव आयोग को कफन भेंट करें। पोस्टर में उस फोटो को भी लगाया गया है जब अखिलेश यादव सपा के नेताओं के साथ कफन पर 'चुनाव आयोग' लिखकर संसद भवन के बाहर प्रदर्शन किया था।

सपा के दफ्तर के बाहर लगा विवादित पोस्टर

दरअसल, मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर सियासत गर्म है। यह सीट सपा और बीजेपी के प्रतिष्ठा का सवाल बना है। इस चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। लेकिन इससे पहले ही सपा अध्यक्ष लगातार चुनाव आयोग पर धांधली और बीजेपी का साथ देने का आरोप लगा रहे हैं। अखिलेश चुनाव आयोग को मरा हुआ बता रहे हैं। इसी कड़ी में अब लखनऊ में पार्टी कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगा है, जिसमें लिखा है कि 'भाजपा को संरक्षण देने वाले ये कफन ओढ़ लें। वहीं दूसरे पोस्टर में लिखा है कि 27 में आएंगे अखिलेश, 32 में भव्य अर्धकुंभ कराएंगे।

अखिलेश के बयान पर बीजेपी की प्रतिक्रिया

सपा अध्यक्ष के विवादित बयान के बाद बीजेपी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव में हार सामने देख अखिलेश यादव बौखला गए। चुनाव आयोग पर आरोप लगाने से सपा की डूबती नैया नहीं पार होगी। जब तक सपा गुंडों, अपराधियों, माफियाओं और दंगाइयों को सपा से बाहर नहीं निकालेगी तब तक साइकिल पंचर ही होती रहेगी और 2027 में सपा प्रत्याशियों की जमानत बचाना भी मुश्किल होगा।

मिल्कीपुर में क्या इस बार 'कमल' खिलेगा ?

जब से मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ है तब से सपा अध्यक्ष लगातार चुनाव आयोग पर बौखलाए हैं। सपा अध्यक्ष ने पहले चुनाव आयोग को मरा हुआ कहना, फिर सफेद कपड़े पर कफन लिखकर प्रदर्शन करना और अब दफ्तर के बाहर चुनाव आयोग के लिए अपशब्द लिखकर पोस्टर लगा है। मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव के नतीजों से पहले सपा अध्यक्ष और कार्यकर्ता ऐसे कदम उठा रहे हैं जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। क्या अखिलेश को मिल्कीपुर सीट हाथ से जाने की आहट हो गई या फिर हार की बौखलाहट में सपा के नेता ऐसे कदम उठा रहे हैं। वहीं सपा का गढ़ माने जाने मिल्कीपुर में क्या इस बार 'कमल' खिलेगा। यह तो अब 8 फरवरी के नतीजे आने के बाद ही साफ होगा।