Tv 24 Network: Best News Channel in India
Milkipur by election results 2025 live: मिल्कीपुर में BJP की बंपर बढ़त, सपा के अजीत बहुत पीछे
Saturday, 08 Feb 2025 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Milkipur by election results 2025: उत्तंर प्रदेश की मिल्की8पुर विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती जारी है। यहां से बीजेपी ने नौवें चरण की मतगणना पूरी होने तक बंपर बढ़त बना ली है। बीजेपी के चंद्रभानु पासवान लगातार सपा के उम्मीदवार अजीत प्रसाद से 25378 वोटों से आगे चल रहे हैं। बता दें, मिल्कीपुर विधानसभा सीट के नतीजों पर प्रदेश ही नहीं बल्कि सूबे के बाहर भी राजनीति में दिलचस्पी, रखने वालों की इस पर नजरें टिकी हुई हैं। पहले इस सीट पर बैलेट पेपर के वोट गिने गए। इस उपचुनाव में बीजेपी के चंद्रभानु पासवान और समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद के बीच सीधी टक्कचर है।

सबसे पहले पोस्टमल बैलेट की गिनती

मिल्कीहपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है। सबसे पहले पोस्टजल बैलेट के वोट गिने जा रहे हैं।

30 राउंड में गिने जाएंगे 2.42 लाख वोट

मिल्कीापुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतों की गणना चल रही है। इस बार 2 लाख 42 हजार मतदाताओं ने रिकॉर्ड 65.44% मतदान किया है। मिल्की पुर सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 370829 है। 14 टेबलों पर 30 राउंड में मतगणना होनी है।

पोस्टल बैलेट की गिनती में बीजेपी को बढ़त

मिल्कीपुर उपचुनाव 2025 रिजल्ट आज सामने आ रहे हैं। पोस्टल बैलेट के वोटों की गिनती जारी है। पोस्टल बैलट, दिव्यांग मतदाता और 85 वर्ष से अधिक मतदाताओं की मतगणना में बीजेपी को शुरुआती बढ़त मिलती दिख रही है।

बीजेपी 3995 वोटों से आगे

पोस्टल बैलेट के वोटों की गिनती जारी है। बीजेपी 3995 वोटों से आगे चल रही है।

बीजेपी साढ़े 6 हजार वोटों से आगे

मतों की गणना जारी है। बीजेपी के चंद्रभानु पासवान ने समाजवादी पार्टी के उम्मी3दवार अजीत प्रसाद को शुरुआती रूझानों में काफी पीछे छोड़ दिया है। वह करीब साढ़े हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।

तीसरे चरण के बाद भाजपा 10,170 वोटों से आगे

मतगणना में बीजेपी को 6082 वोट, समाजवादी पार्टी को 2091 वोट, आजाद समाज पार्टी को 198 वोट और अन्ये को 231 वोट मिले। दूसरे चरण की मतगणना में भाजपा को 10883 वोट, सपा को 4666 वोट और आजाद समाज पार्टी को 354 वोट मिले। अन्यभ को 453 वोट मिले हैं। तीसरे राउंड की मतगणना पूरी होते-होते बीजेपी ने कुल 10,170 वोटों की बढ़त बना ली है।

चौथे चरण में बीजेपी को 21600 वोट मिले

चौथे चरण की मतगणना पूरी हो गई है। भाजपा को 21600 वोट मिले हैं जबकि सपा को 9965 वोट और आजाद समाज पार्टी को 684 वोट मिले हैं।

पांचवें चरण की गिनती हुई पूरी

मतों की गणना चल रही है। पांच राउंड में मतगणना के बाद बीजेपी के चंद्रभानु पासवान ने करीब 12 हजार वोटों की लीड बना ली है।

छठे चरण में दोगुना से ज्यादा बीजेपी के वोट

छठे राउंड चक्र के बाद बीजेपी के चंद्रभानु पासवान दोगुना से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं। 32121 वोटों के साथ चंद्रभानु सबसे आगे हैं। सपा के अजीत प्रसाद 15029 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे स्थान पर आजाद समाज पार्टी 1101 वोटों के साथ है।

सातवें चरण में बीजेपी को 36185 वोट

मतगणना के सातवें चरण में बीजेपी के चंद्रभानु पासवान को 36185 वोट, सपा के अजीत प्रसाद को 17505 वोट, आजाद समाज पार्टी को 1237 वोट और अन्यथ को 1694 वोट मिले हैं।

10 वें राउंड के बाद बीजेपी को 53193 वोट

10 वें राउंड की मतगणना बाद बीजेपी को 53193 वोट, सपा को 24588 वोट और आजाद समाज पार्टी को 167 वोट मिले हैं। अब तक 81727 वोटों की गिनती हुई है।

यह भी पढ़ें:- Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती जारी, भाजपा 36 और आप 16 पर आगे