Tv 24 Network: Best News Channel in India
Sanjay Manjrekar बोले Axar Patel  नहीं होनें देंगें ODI  में Rishabh Pant की वापसी Rishabh Pant News: Sanjay Manjrekar बोले Axar Patel  नहीं होनें देंगें ODI  में Rishabh Pant की वापसी
Friday, 07 Feb 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Champions Trophy से ठीक पहले खेली जा रही India vs England के बीच वनडे सीरीज जिसका पहला पहला मुकाबला भारतीय टीम ने आसानी से जीत लिया था। उसके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने एक बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि जिस तरह से अक्षर पटेल बल्लेबाजी कर रहे हैं। मुझे लगता हैं कि रिषभ पंत को वनडे टीम की प्लेइंग 11 में आने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। बता दें कि अक्षर पटेल ने इंग्लैण्ड के खिलाफ पहले वनडे में नंबर 5 कर शानदार अर्धशतक लगाया था। इससे पहले भी वह सफेद गेंद से भारत के लिए कुछ उपयोगी पारियां खएल चुके हैं। जिसमें टी20 वर्ल्डकप में खेली गयी उनकी 46 रन शानदार पारी भी शमिल है। 

क्या बोले संजय मांजरेकर

संजय मांजरेकर ने इएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा कि अक्षर पटेल की सफलता रिशभ पंत को वनडे टीम में वापसी के लिए देरी करा सकती है। उन्होंने कहा मैच से पहले मैनें यह बात कही थी कि चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए रिशभ पंत को आजमाया जा सकता है। साथ ही भारत के पास शुरुवाती 6,7 नंबर एक बांए हाथ का बल्लेबाज भी हो जाएगा। पर अक्षर पटेल के रूप में भारत के पास एक बहतरीन विकल्प मौजूद है। जिनको हमने टेस्ट क्रिकेट में भी समझ-बूझ के साथ शानदार बल्लेबाजी करते हुए देखा है। 59 वर्षिय दिग्गज ने आगे कहा वह पहले मुकाबेल में स्पिनर के खिलाफ अच्छे दिखे। भारत के पास मध्यक्रम में समस्याएं थीं जहां पर उन्होंने स्पिन को अच्छे से खेलने वाले बल्लेबाज ढूंढने में काफी मेहनत की क्योंकि हमें पता है कि यह चैंपियंस ट्रॉफी हमारे पड़ोस में होने वाली है। जहां पर स्पिन एक बहुत बड़ा फैक्टर होगा। मांजरेकर बोले अक्षर पटेल मध्यक्रम में भारत के पास कमिल के विकल्प हैं। इसी लिए उनके द्वारा रिशभ पंत के 11 में ने थोड़ी देरी हो सकती है। क्योंकि अब भारत ने एक नया नया विकल्प खोज लिया है। जो भारत के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर सके अंत में उन्होने कहा। 

अक्षर पटेल के आंकड़े

अक्षर पटेल गेंदबाजी तो करते ही हैं। पर पिछले कुछ समय से जिस तरह से उन्होंने बल्लेबजी की है उसने उनकी महत्वता को ऐर बढ़ा दिया है। बात करें उनके बल्लेबाजी के आंकड़ो की तो 22 टेस्ट पारियों में उन्होंने 35.88 की अच्छी औसत के साथ 646 रन बनाए हैं। तो वहीं वनडे में 40 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 20.66 की औसत के साथ 620 रन बनाए हैं। जिसमें 94 से अधिक का उनका स्ट्राइक रेट रहा है। तो वहीं टी20 मे बनाए गए 535 रन रनों में उनका स्ट्रइक रेट 140 से अधिक का रहा है।