Tv 24 Network: Best News Channel in India
ने लगाई 0 की हैट्रिक PM Modi बोले सबसे पुरानी पार्टी ने खुद को दिया हार का गोल्ड मेडल Delhi Election: Congress ने लगाई 0 की हैट्रिक PM Modi बोले सबसे पुरानी पार्टी ने खुद को दिया हार का गोल्ड मेडल
Saturday, 08 Feb 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Delhi Election के नतीजे आ जाने के बाद एक तरफ BJP दफ्तर में जश्न का महौल है तो वहीं AAP के कार्यालय में ताला लगा देखने को मिला है। बीजेपी की दिल्ली में इस 26 साल की जीत के बाद पार्टी के एक छोटे से कार्यकर्ता से लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक खुशी से फूले नहीं समा रहें हैं। यही कारण है कि जीत के बाद शाम को बीजेपी के बड़े नेताओं को एकत्रित करते हुए उन्होंने कांग्रेस और आप दोनों पर ही तीखे हमले बोले। प्रधानमंत्री नें कांग्रेस के दिल्ली असेंबलीं चुनाव में लगातार खराब प्रदर्शन को देखते हुए कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी ने खुद को ही हार का गोल्ड मेडल दे दिया है। उन्होंने कहा मल्लिका अर्जुन खड़गे के नेतृत्व वाली पार्टी ने शुन्य की डबल हैट्रिक लगा दी है। बता दें कि कांग्रेस पिछले तीन दिल्ली विधानसभा चुनावों से खाता खोलने में तक नाकामब रही है। साथ ही पिछले तीन लोकसभा आम चुनावों में भी कांग्रेस का खाता नहीं खुल सका है।

जनता ने फिर से दिया कांग्रेस को जवाब

पार्टी समर्थकों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा एक बार फिर से जनता ने कांग्रेस को जवाब दे दिया है। यही कारण है कि कांग्रेस ने चुनावों में शुन्य की दोहरी हैट्रिक लगा दी है। पिछले 6 बार से पार्टी 1 सीट भी जीतने में नाकामयाब रही है।

कांग्रेस एक दीमक की तरह

PM MODI ने कांग्रेस पर और हमले करते हुए कहा कि वह एक दीमक की तरह है। जो अपने गठबंधन को भी खत्म कर रहा है। आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक परजिवी की तरह है जो ना सिर्फ खुद को गिरा रहा है, बल्कि अपने साथ मौजूद अन्य को भी, जिसमें वह एक-एक करके अपने सभी गठबंधन को खत्म करता जा रहा है।

आप पर बरसे मोदी

कांग्रेस पर हमला बोलने का बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ युध्द लड़ने वाले अन्ना हजारे, आप के पापों का दर्द सह चुके हैं। उन्होनें कहा ये लोग आप-दा राजनीति में यह कहकर आए थे कि वह राजनिती को पूरी तरह से बदल देंगे पर ये सभी पूरी तरह से बेईमान निकले। आगे उन्होंने कहा यह पार्टी भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए बनाई गयी थी। पर वह खुद भ्रष्टाचारी हो गए और यह एक ऐसी पार्टी बन गयी जिसके मुख्यमंत्री और मंत्रियों को भ्रष्टाचार के मामलों में जेल जाना पड़ा।