Tv 24 Network: Best News Channel in India
Delhi जीतते ही BJP का बड़ा ऐलान Mustafabad का नाम अब होगा शिव विहार ? Delhi News: Delhi जीतते ही BJP का बड़ा ऐलान Mustafabad का नाम अब होगा शिव विहार ?
Sunday, 09 Feb 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Delhi Election में BJP की जीत के तुरंत बाद ही उनके नेता एक्शन मोड में गए हैं। जी हां हम बातकर रहे हैं मुस्तफाबाद से चुनाव जीतने वाले बीजेपी के दिग्गज नेता Mohan Singh Bisht की जिन्होंने चुनाव जीतते ही Mustafabad का नाम बदलकर शिव पुरी या शिव विहार करने की बात कह दी है। बतां दे कि बीजेपी ने दिल्ली में 27 साल का सूखा खत्म करते हुए 70 में 48 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

क्यो बोले मोहन सिंह बिष्ट

मोहन सिंह बिष्ट ने एक न्यूज एंजेंसी से बात करते हुए कहा, मुस्ताफाद का नाम शिवपुरी भी हो सकता है और शिव विहार भी होसकता है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि कुछ लोग और राजनीतिक दल मुस्तफाबाद पर इतना मेहरबान क्यों हो रहे हैं। वह बोले जहां पर हिंदुओं की आबादी हो, हिंदु वहां रहते हों उसका नाम शिवपुरी और शिव विहार क्यों नहीं हो सकता है। मोहन सिंह ने कहा जहां क पक्ष की आबादी 58 प्रतिशत है जबकि दूसरी 42 प्रतिशत तो यह 58 प्रतिशत लोगों के साथ अन्याय होगा। बता दें कि मूल रूप से उत्तराखण्ड के रहने वाले बिष्ट ने कि मुस्तफाबाद के नेम से वहां के लोग अक्सर चिंतित रहते हैं, ऐसे में नाम बदलने का काम होना चाहिए और वह इसे करेंगे।

17 हजार से ज्यादो वोटों से जीते बिष्ट

दिल्ली विधानसभा के इस चुनाव में मोहन सिंह बिष्ट ने आम आदमी पार्टी के अहमद खान को 17578 वोटों से हराते हुए छठी बार दिल्ली से विधानसभा चुनाव जीत लिया। आपको बता दें कि इससे पहले 5 बार मोहन सिंह बिष्ट दिल्ली से विधानसभा चुनाव जीत चुकें हैं। बिष्ट दिल्ली के कद्दावर नेताओं में एक माने जाते हैं।

इससे पहले भी बीजेपी ने बदले हैं नाम

नाम बदलने पर नजर डालें तो बीजेपी ने यह पहले भी किया है। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने इससे पहले इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज जबकि फैजाबाद का नाम अयोध्या कर चुकी है। हालांकि इस नाम बदलने को लेकर लगातार विवाद होता रहा