Tv 24 Network: Best News Channel in India
क्या दिल्ली को फिर मिलेगी महिला सीएम? Delhi को मिलेगी महिला सीएम?, इन 4 महिला का नाम रेस में शामिल
Tuesday, 11 Feb 2025 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: दिल्ली विधानसभा जीतने के बाद से बीजेपी अब मुख्यमंत्री को लेकर मंथन कर रही है। दरअसल, दिल्ली में 27 साल का वनवास खत्म करने वाली बीजेपी अब किसके सिर पर सेहरा बांधेगी, इसको लेकर राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी किसी महिला विधायक को राष्ट्रीय राजधानी का सीएम बनाने का विचार कर रही है।

बता दें, दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 70 में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की, जिसके बाद बीजेपी ने दिल्ली में अपना 27 साल का सूखा खत्म कर दिया है। वहीं अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी के खाते में सिर्फ 22 सीटें हैं। तो इसी कड़ी में जानते हैं, बीजेपी अगर किसी महिला विधायक को सीएम बनाती है तो इस रेस में किसके नाम सामने आ रहा है?

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रेखा गुप्ता, शिखा रॉय, पूनम शर्मा और नीलम पहलवान ये नाम सीएम रेस में चल रहा है। वहीं आपको बताते हैं ये महिला किस सीट से कहां विधायक हैं?

रेखा गुप्ता

बीजेपी ने रेखा गुप्ता को शालीमाग बाग से टिकट दिया था। रेखा गुप्ता पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए जीत हासिल की। रेखा गुप्ता आप की बंदना कुमारी को 29 हजार 595 वोटों से हराया है।

शिखा रॉय

बीजेपी की शिखा रॉय महिला ने चौंकाने वाला प्रदर्शन किया। ग्रेटर कैलाश से चुनाव लड़ने वाली शिखा रॉय ने आप के दिग्गज नेता सौरभ भारद्वाज को हराया है। शिखा रॉय को 49 हजार 594 वोट मिले है। उन्होंने आप उम्मीदवार को 3 हजार 188 वोटों से शिकस्त दी।

पूनम शर्मा

पूनम शर्मा ने वजीरपुर सीट से जीत दर्ज की है। उन्होंने आप के राजेश गुप्ता को हराया है। पूनम शर्मा को 54 हजार 721 वोट मिले है। बीजेपी नेता ने आप के राजेश गुप्ता को 11 हजार 425 वोटों से मात दी।

नीलम पहलवान

बीजेपी ने नीलम पहलवान को नजफगढ़ से टिकट दिया था। नीलम के सामने आप के तरुण कुमार थे। नीलम पहलवान को इस सीट पर 1 लाख 1 हजार 708 वोट मिले है तो वहीं तरुण कुमार के खाते में 29 हजार 9 वोट आए है।

दिल्ली में अब तक 3 महिला सीएम

बरहाल, दिल्ली में अब तक 3 महिला सीएम रह चुकी हैं। इसमें सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी का नाम शामिल है। बीजेपी की ओर से सुषमा स्वराज 1998 में सीएम रहीं है। वहीं कांग्रेस की शीला दीक्षित 1998 से 2013 तक दिल्ली की सीएम रहीं हैं। आप की आतिशी 21 सितंबर, 2024 से 9 फरवरी, 2025 तक सीएम की कुर्सी पर बैठीं।

दिल्ली में कब होगा शपथग्रहण?

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसारदिल्ली में नई सरकार का शपथग्रहण समारोह 14 फरवरी के बाद होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश दौरे पर हैं। बता दें, 10 फरवरी से पीएम मोदी फ्रांस और यूएस दौरे पर हैं। उनके वापस लौटने के बाद ही नई सरकार का शपथग्रहण होगा। वहीं बीजेपी नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी के विदेश यात्रा से लौटने के बाद सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।