Tv 24 Network: Best News Channel in India
Maha Kumbh Updates: महाकुंभ में भयानक ट्रैफिक, बिहार से आने वाले बड़े वाहनों पर लगी रोक, सीएम योगी ने दिए निर्देश
Monday, 10 Feb 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

 Lucknow Desk: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का मेला जारी है। इसी कड़ी में यहां बड़ी संख्या में त्रिवेणी संगम में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। ऐसे में प्रयागराज शहर के चारों तरफ जाम लगा है। इसके बाद भी संगम में श्रद्धालुओं का पवित्र स्नान जारी है। महाकंभ आने वाले और जाने वाले श्रद्धालुओं की वजह से राजमार्गों पर वाहन लगातार रेंगते हुए आगे बढ़ रहे हैं। सड़कों पर गाड़ियों और पैदल चलने वाले यात्रियों को कई घंटों से परेशानी हो रही है। यहां की स्थिति माघ पूर्णिमा से पहले ही बहुत खराब हो चुकी है।

महाकुंभ मेला क्षेत्र की ट्रैफिक व्यवस्था

बता दें, प्रयागराज-वाराणसी हाईवे पर विंध्याचल के नटवा तिराहे पर 72 घंटे से जाम लगा है। वहीं जौनपुर में मुंगराबादशाहपुर नगर से गुजर रहे प्रयागराज मार्ग पर सोमवार को वाहनों का आवागमन सुचारु रहा। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर भी हालात सुधरे हैं। वाहनों का दबाव कम हुआ है। इस बीच माघी पूर्णिमा स्नान पर्व को लेकर हाईवे पर रूट डायवर्जन बरकरार रहेगा।

वहीं मध्य प्रदेश के रीवा, चित्रकूट के अलावा दिल्ली, लखनऊ, बिहार की तरफ से आने वाले श्रद्धालु भी कई-कई घंटे जाम में फंसे रहे है। क्षेत्र में वीआइपी आगमन की वजह से हाईवे पर वाहनों को डायवर्ट कर दिया गया था।

बता दें, प्रयागराज जंक्शन से लेकर परेड ग्राउंड तक लंबी भीड़ लगी है। मेला क्षेत्र के समीप स्थित परेड ग्राउंड मेला पार्किंग फुल हो चुकी है। ऐसे में अब गाड़ियों को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के हिंदू हॉस्टल और मुस्लिम हॉस्टल में गाड़ियां को पार्किंग कराई जा रही है। प्रयागराज जंक्शन से श्रद्धालुओं को पैदल ही 6 किलोमीटर संगम की तरफ जाना पड़ रहा है।

महाकुंभ मेला का 29 दिन बीच चुका

दरअसल, प्रयागराज महाकुंभ मेला के 29 दिन बीत चुके हैं। अब तर तीनों महत्वपूर्ण अमृत स्नान भी समाप्त हो चुका है। वहीं, माघ पूर्णिमा से पहले ही शहर के आने वाले सभी रास्तों पर जाम लग गया है। 4 दिनों से उमड़ी इस भीड़ ने सबको चौंका दिया है। कई रास्तों पर तो 20 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है। भीड़ को देखते हुए सीएम योगी ने अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए हैं।

सीएम योगी के निर्देश पर ये नियम लागू

बता दें, सीएम योगी के निर्देश पर 12 फरवरी 2025 को माघी पूर्णिमा के स्नान को देखते हुए प्रयागराज महाकुंभ में आगामी यातायात व्यवस्था लागू की गई है। ये लागू किया गया है नियम...

यह भी पढ़ें:- Delhi को मिलेगी महिला सीएम?, इन 4 महिला का नाम रेस में शामिल