Tv 24 Network: Best News Channel in India
CM Yogi के निशाने पर Akhilesh Yadav Mahakumbh के ट्रैफिक पर बोले सपा अध्यक्ष Akhilesh तो CM Yogi ने VVIP ट्रीटमेंट का दिया जवाब
Tuesday, 11 Feb 2025 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय के पुण्यतिथि कार्यक्रम में पहुंचे। जहां सीएम योगी ने बिना नाम लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। बता दें, हाल ही में महाकुंभ को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बयान दिया था। जिस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये नकारात्मकता फैलाने वाले लोग हैं। महाकुंभ में पूरा देश आ रहा है। 29 दिनों में 45 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया है। 45 करोड़ आकर डुबकी लगाकर चले गए। इससे बड़ी चीज क्या हो सकती है?, लेकिन इसको लेकर भी नकारात्मकता फैलाई जा रही है। ये नकारात्मकता फैलाने वाले वही लोग हैं, जिन्होंने जीवन भर सरकार का VVIP ट्रीटमेंट लिया है। ये लोग VVIP सुविधा भोग रहे हैं। इतना ही नहीं आनेवाली पीढ़ी के लिए भी रास्ता खोलने का प्रयास किया, उनकी आने वाली पीढ़ी भी इस VVIP सुविधाओं का भोग ल सके। ये वही लोग हैं जो नकारात्मकता पैदा करके भारत और सनातन धर्म के विरोध में अपने आप को सदैव खड़ा करते हैं, दुष्प्रचार करते हैं।

क्या बोले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव?

दरअसल, प्रयागराज में माघ पूर्णिमा के स्नान से पहले श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। जिसकी वजह से महाकुंभ जाने वाले रास्तों पर जाम लगा हुआ है। सड़कों पर वाहनों की लाइन लगी हैं। इस ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला। अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि प्रयागराज महाकुंभ अपडेट: जाम में फँसे लोग अपने वाहनों में क़ैद घंटों से क़ैद हैं। दैनंदिनी ज़रूरतों के लिए महिलाओं तक के लिए कोई स्थान नहीं है। जो लोग रास्तों में बेसुध हो रहे हैं, उनकी देखभाल का कोई इंतजाम नहीं है। श्रद्धालुओं के मोबाइल फ़ोन की बैटरी ख़त्म हो गयी है, जिससे उनका अपने लोगों से संपर्क टूट गया है। संपर्क और सूचना के अभाव में लोगों में बेचैनी बढ़ गयी है।

हालातों पर क़ाबू पाने के लिए कोई ज़िम्मेदार मंत्री या व्यक्ति नहीं दिखाई दे रहा है। मुख्यमंत्री तो पूरी तरह से नाकाम साबित हो ही चुके हैं साथ ही प्रयागराज से संबंधित उपमुख्यमंत्री और कई जानेमाने मंत्रीगण नदारद हैं। जिन्हें जनता के बीच होना चाहिए था वो घरों में बैठे हैं।

जो सिपाही, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी या सफ़ाईकर्मी दिनरात निष्ठापूर्वक भूखे-प्यासे डटे हैं, उनके भोजन पानी की कोई व्यवस्था दिखाई नहीं दे रही है। अधिकारी कमरों में बैठकर आदेश तो दे रहे हैं लेकिन ज़मीन पर नहीं उतर रहे हैं।

प्रयागराज के नगरवासियों को गंदगी, जाम और महंगाई के सिवा कुछ भी नहीं मिला है।

सुनने में आया है कि अब भाजपाई श्रद्धालुओं पर ही ये आरोप लगा रहे हैं कि जब पता है कि हर तरफ़ बद इंतज़ामी फैल गयी है कि तो श्रद्धालु आ ही क्यों रहे हैं।

कोई प्रदेश में हादसे के मारे लोगों को अपने हाल पर छोड़कर दूसरे प्रदेश में समारोह में शामिल हो रहा है कोई विदेश चला जा रहा है, श्रद्धालुओं का पुरसाहाल कोई है क्या?

यह भी पढ़ें:- Maha Kumbh Updates: महाकुंभ में भयानक ट्रैफिक, बिहार से आने वाले बड़े वाहनों पर लगी रोक, सीएम योगी ने दिए निर्देश