Tv 24 Network: Best News Channel in India
Ram Mandir के मुख्य पुजारी Acharya Satyendra Das का निधन
Tuesday, 11 Feb 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का आज निधन हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, आचार्य सत्येंद्र दास को ब्रेन हैमरेज होने के बाद से लखनऊ स्थित पीजीआई में ऐडमिट थे। आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।

ब्लड प्रेशर और डायबीटिज के बीमारी के थे शिकार

बता दें, 87 साल के सत्येंद्र दास बीते 34 साल से रामलला की सेवा कर रहे थे। वो अस्थायी टेंट से लेकर भव्य मंदिर में विराजमान होने तक रामलला के सेवक के रूप में काम किए थे। कुछ दिनों पहले ब्रेन स्ट्रोक के कारण उनकी तबीयत बिगड़ी। जिसके बाद उन्हें लखनऊ के SGPGI के न्यूरोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया था। वो हाई ब्लड प्रेशर और डायबीटिज के शिकार थे।

सीएम योगी ने जताया दुख

पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के निधन पर CM योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। बता दें, साल 1992 में बाबरी मस्जिद विवाद के समय तत्कालीन रिसीवर की तरफ से आचार्य सत्येंद्र दास को मुख्य पुजारी के तौर पर नियुक्त किया गया था।