Tv 24 Network: Best News Channel in India
Pulwama आतंकी हमले की छठी बरसी आज, पीएम मोदी, अमित शाह और राजनाथ ने दी श्रद्धांजलि
Thursday, 13 Feb 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: आज पुलवामा आतंकी हमले को 6 साल हो गए। आज ही के दिन 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने विस्फोटक लदे एक वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को जोरदार टक्कर मार दी थी। इस हादसे में 40 जवान शहीद हो गए थे। वहीं, कई जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

पुलवामा आतंकी हमले को ब्लैक डे भी कहा जाता है। इस मौके पर देश के तमाम दिग्गज वीर शहीदों को याद किया गया और उनको श्रद्धांजलि दी गई।

पीएम मोदी ने किया याद

पुलवामा आतंकी हमले की छठी बरसी पर पीएम मोदी ने देश के वीर सपूतों को याद किया। उन्होंने सोशल मीडिया 'एक्स' पर वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि 2019 में हमने जिन वीर जवानों को खोया उन्हें शत-शत नमन। आने वाली पीढ़ियां उनके बलिदान और राष्ट्र के प्रति उनकी अटूट समर्पण भावना को कतई नहीं भूलेगी।

गृह मंत्री अमित शाह ने भी किया याद

वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी शहीद जवानों को नमन किया। उन्होंने सोशल मीडिया 'एक्स' पर लिखा कि साल 2019 में आज के ही दिन पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए जवानों को कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।

आतंकवाद समूची मानव जाति का सबसे बड़ा दुश्मन है और इसके खिलाफ पूरी दुनिया संगठित हो चुकी है। चाहे सर्जिकल स्ट्राइक हो या एयर स्ट्राइक, मोदी सरकार आतंकवादियों के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' की नीति से अभियान चलाकर उनके समूल नाश के लिए संकल्पित है।

राजनाथ सिंह ने भी दी श्रद्धांजलि

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि 2019 में आज ही के दिन भारत ने पुलवामा में हुए भीषण आतंकवादी हमले में अपने बहादुर सीआरपीएफ जवानों को खो दिया था। देश के लिए उनके बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ और उनके परिवारों को अटूट समर्थन प्रदान करता हूँ।

भारत उनकी वीरता का सम्मान करने के लिए एकजुट है और हम आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में दृढ़ हैं।