Tv 24 Network: Best News Channel in India
Delhi CM की रेस से बाहर प्रवेश वर्मा का नाम !, अब ये तीन नामों पर हो रही चर्चा
Friday, 14 Feb 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए एक हफ्ता हो गया है। इसके साथ ही उम्मीद है कि अगले हफ्ते दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिल सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 19 या 20 फरवरी को सकता है। बता दें, पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से लौटने के बाद 17 या 18 फरवरी को विधायक दल की बैठक हो सकती है। इस बीच एक बड़ी खबर यह सामने आ रही है कि प्रवेश वर्मा का नाम मुख्यमंत्री की रेस से बाहर हो सकता है। सूत्रों के अनुसार, मानें तो अब इस रेस में तीन नाम शामिल हैं, जिनमें नई दिल्ली सीट से नवनिर्वाचित विधायक प्रवेश वर्मा नहीं हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी दिल्ली सीएम के लिए मनजिंदर सिंह सिरसा, जितेंद्र महाजन और रेखा गुप्ता का नाम सामने आ रहा है।

मनजिंदर सिरसा का नाम क्यों आगे ?

दिल्ली सीएम के रेस में मनजिंदर सिंह सिरसा का नाम आगे है। क्योंकि जिस तरह से हरियाणा में बीजेपी ने तीसरी बार जीत दर्ज कर सरकार बनाई है, इसका भी ध्यान रखते हुए सिरसा का नाम सीएम रेस में है।

जितेंद्र महाजन का नाम क्यों आगे?

दिल्ली सीएम के दूसरे फेस में जितेंद्र महाजन का है। बता दें, महाजन एक आम आदमी की तरह रहते हैं, वो कई बार विधायक रहे हैं। महाजन ने सदन के अंदर जिस तरह से अपनी कार्यशैली दिखाई है, इसलिए उनके नाम की चर्चा भी काफी तेज हो रही है।

रेखा गुप्ता का नाम क्यों आगे ?

अगर बीजेपी दिल्ली में महिला नेतृत्व देना चाहती है, तो रेखा गुप्ता के नाम का ऐलान कर सकती है. यही वजह है कि उनके नाम को लेकर भी चर्चा हो रही है.

दिल्ली में बीजेपी की प्रचंड जीत

बता दें, बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी AAP को हराकर प्रचंड जीत हासिल की है। भाजपा ने 48 विधानसभा सीटों पर कब्जा किया है, जो 2020 के चुनावों की तुलना में 40 सीटें ज्यादा है, जबकि AAP पिछले चुनावों में 62 से घटकर 22 सीटों पर आ गई है। अब दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।