Tv 24 Network: Best News Channel in India
Ram Mandir उड़ाने की साजिश नाकाम, गिरफ्तार हुआ आतंकी अब्दुल रहमान
Monday, 03 Mar 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

UP News: अयोध्या राम मंदिर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। जिसमें एक बार फिर राम मंदिर पर हमले की साजिश चल रही थी, जो कि नाकाम हो चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के निशाने पर अयोध्या राम मंदिर है। वहीं ISI का एक आतंकवादी राम मंदिर पर हमले की योजना बना रहा था। जिसे गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वाड और फरीदाबाद स्पेशल टास्क फोर्स ने फरीदाबाद से अब्दुल रहमान नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, 19 साल का अब्दुल फैजाबाद का रहने वाला है। अब्दुल राम मंदिर पर हमला करने की योजना बना रहा था। जांच एजेंसियों ने आतंकी के पास से 2 हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं।

कैसे आतंकी ने बनाया प्लान ?

जानकारी के अनुसार, अब्दुल हैंड ग्रेनेड से राम मंदिर पर हमले की योजना बना रहा था। वो काफी समय से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी यानी ISI से जुड़ा था। ISI उसे राम मंदिर में हमला करने के लिए तैयार कर रहा था। जांच में ये भी सामने आया है कि अब्दुल रहमान कई कट्टरपंथी जमातों से जुड़ा है। माना जा रहा है कि वो ISI के संपर्क में आया और आतंकी साजिश में शामिल हो गया।

राम मंदिर की कई बार की रेकी

जांच ये सामने आया है कि अब्दुल रहमान ISI के कहने पर राम मंदिर गया। वहां उसने मंदिर की रेकी की। इसके बाद राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ISI से साझा की। मिली जानकारी के अनुसार, अब्दुल की योजना राम मंदिर में हैंड ग्रेनेड हमला करने की थी। वो योजना के अनुसार, राम मंदिर पर हैंड ग्रेनेड से हमला करता, जिससे वहां भारी तबाही मचती।

कैसे पकड़ा गया आतंकी?

गुजरात एटीएस को खुफिया इनपुट ने अब्दुल को गिरफ्तार किया। जांच से पता चला कि अब्दुल रहमान पहले फैजाबाद से फरीदाबाद पहुंचा। यहां उसे आतंकी हैंडलर ने हैंड ग्रेनेड दिए। इसके बाद वो योजना के अनुसार, ट्रेन से अयोध्या जा रहा था। इससे पहले ही गुजरात ATS और फरीदाबाद STF ने मिलकर अब्दुल रहमान को गिरफ्तार कर लिया।