Tv 24 Network: Best News Channel in India
Maharashtra में नहीं थम रहा औरंगजेब विवाद, Abu Azmi के पोस्टर पर पड़े लात-जूते
Tuesday, 04 Mar 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी का बयान थमने का नाम नहीं ले रहा है। शिवसेना और बीजेपी के नेता लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं अबू आसिम आजमी को औरंगजेब पर दिए बयान के बाद आज बुधवार को मौजूदा बजट सत्र के अंत तक महाराष्ट्र विधानसभा की सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने अपने बयान को वापस भी ले लिया, लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं बीजेपी और शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते बुधवार को अबू आजमी के पोस्टर पर कालीख पोती और लात-जूते मारे। पोस्टर पर अबू आजमी मुर्दाबादलिखे हुए थे। प्रदर्शनकारियों ने बारी-बारी से पोस्टर पर चप्पल मारे और कालीख पोते।

आजमी ने क्या दिया था बयान?

समाजवादी पार्टी के विधायक आजमी ने औरंगजेब की तारिफ की थी। उन्होंने कहा था कि औरंगजेब के शासनकाल में भारत की सीमा अफगानिस्तान और बर्मा तक पहुंच गई थी। आजमी ने दावा किया, हमारा सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) विश्व सकल घरेलू उत्पाद का 24 प्रतिशत था और भारत को (उनके शासनकाल के दौरान) सोने की चिड़िया कहा जाता था। औरंगजेब और मराठा राजा छत्रपति संभाजी महाराज के बीच लड़ाई के बारे में पूछे जाने पर आजमी ने इसे राजनीतिक लड़ाई करार दिया था। जिसके बाद से ये मामला तूल पकड़ लिया और पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया।

आजमी ने वापस लिया अपना बयान

जब ये मामला तेजी से बढ़ा, तो अबू आजमी ने औरंगजेब पर दिये अपने बयान को वापस ले लिया। उन्होंने कहा कि कुछ भी गलत नहीं कहा था लेकिन सदन की कार्यवाही जारी रह सके, इसलिए उन्होंने विधानसभा के बाहर की गई अपनी टिप्पणी को वापस ले लिया। फिर भी मुझे निलंबित कर दिया गया।

मुंबई पुलिस ने शुरु की जांच

मुंबई पुलिस ने अबू आजमी के खिलाफ इस मामले को लेकर जांच शुरू कर दी। आजमी पर शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने पुलिस से शिकायत की है। वहीं पुलिस ने कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के प्रयास के आरोप में आजमी के खिलाफ सोमवार को एफआईआर दर्ज की। इस बीच उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक बार फिर आजमी पर निशाना साधते हुए उन्हें देशद्रोही करार दिया है।

यह भी पढ़ें:- Sambhal News : संभल में रंगाई-पुताई मामले के बीच योगी आदित्यनाथ ने दिया बड़ा बयान