Tv 24 Network: Best News Channel in India
Lucknow में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर फ्री यात्रा, UPMRC का महिलाओं को तोहफा
Saturday, 08 Mar 2025 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

 Lucknow News: आज देश में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन यानी UPMRC ने एनजीओ की ओर से महिलाओं के लिए मुंशी पुलिया से सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन तक फ्री मेट्रो ट्रेन यात्रा की सौगात दी है।

UPMRC के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि UPMRC में हम अंतर को पाटकर महिला कर्मचारियों को पुरुष समकक्षों के बराबर लाने की सोच रखते हैं। इसलिए हम महिलाओं को अधिक अवसर देने के लिए अपने स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते हैं। ताकि उच्च जिम्मेदारियां लेने और उनके प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हैं। UPMRC की वर्दी पहनने वाली हमारी महिला कर्मचारी हमसे प्रत्येक में गर्व की भावना पैदा करती हैं।

प्रबंध निदेशक ने आगे बताया कि UPMRC में शुरू से ही महिलाओं ने रेल संचालन विभाग में बढ़- चढ़ कर जिम्मेदारी संभाली है। वहीं उन्होंने बताया कि कानपुर में 28 दिसंबर 2021 को उद्घाटन के अवसर पर ट्रेन संचालक ज्योति शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रथम यात्री के रूप में यात्रा करवाई। वहीं वर्तमान में यूपी मेट्रो में महिलाएं मेट्रो संचालन के साथ तकनीकी और प्रशासनिक जिम्मेदारियां भी बखूबी निभा रही हैं। वहीं मेट्रो के कई प्रमुख स्टेशनों पर महिला ऑपरेटर्स और स्टाफ अपनी दक्षता और समर्पण से यात्रियों का भरोसा जीत रही हैं।

दरअसल, वर्तमान में UPMRC में कार्य कर रहे कुल कर्मचारियों में से लगभग 22% महिला हैं। इसमें लखनऊ, कानपुर और आगरा में महिलाएं आर्किटेक्चर, एचआर, फाइनेंस, ऑपरेशन, सिविल समेत अन्य विभागों में हैं।

UPMRC महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर मेट्रो कोच में इमरजेंसी इंटरकॉम सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे और कैब सुरक्षा सुविधा उपलब्ध है। वहीं महिला कर्मचारियों की तैनाती से यात्रियों को सुरक्षित सफर का भरोसा मिलता है।