Tv 24 Network: Best News Channel in India
BJP विधायक केतकी सिंह की अजीबो गरीब मांग, अस्पताल में मुसलामनों की एंट्री हो बैन
Tuesday, 11 Mar 2025 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: यूपी में हिंदू- मुस्लिम धर्म का मामला बढ़ता जा रहा है। एक बार फिर हिंदू- मुस्लिम को लेकर बीजेपी की महिला विधायक ने एक अजीबो गरीब मांग की है। दरअसल, यूपी के बलिया जिले में बनने वाले मेडिकल कॉलेज में मुसलमानों की एंट्री बैन करने की मांग बीजेपी की महिला विधायक केतकी सिंह ने की है। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया है कि मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों के लिए अलग विंग और अलग भवन बनाया जाय ताकि हिन्दू सुरक्षित रह सके।

महिला विधायक ने क्या की मांग?

बता दें, यूपी बजट में बलिया को मेडिकल कॉलेज का तोफा मिला। जिसके बाद बलिया की फायर ब्रांड बीजेपी की महिला विधायक केतकी सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों को एंट्री बैन करने की मांग की है। केतकी सिंह ने कहा कि मुसलमानों के लिए मेडिकल कॉलेज में अलग विंग, अलग बिल्डिंग बना दिया जाय ताकि हिन्दू सुरक्षित रह सके। न जानें क्या थूक-थूकाकर हमें मिल जाय। बलिया को मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति दिलाने के बाद पहली बार बलिया आईं बांसडीह विधानसभा से फायर ब्रांड महिला विधायक ने कहा, ‘मुसलमानों को होली, रामनवमी, दुर्गा पूजा होती है, तो उनको दिक्कत होती है. हम लोगों के साथ इलाज कराने में भी हो सकता है उनको दिक्कत हो।

केतकी सिंह ने आगे कहा कि मैं महाराज जी से मांग करतीं हूं की जब इतना खर्च हो ही रहा है तो एक अलग बील्डिंग और एक अलग विंग बना दिया जाय की आप जाकर अपना इलाज वहां करा लें। अगर आपको हमारे साथ रहने में दिक्कत है। विधायक ने सीएम योगी मांग किया कि दीवाली के मौके पर जब मेडिकल कॉलेज बन रहा है तो एक अलग विंग उन लोगो के लिए बना दिया जाय ताकि हम भी सुरक्षित महसूस करें।

केतकी सिंह ने बताई वजह

केतकी सिंह ने इस मांग की वजह बताते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों के इलाज के लिए अलग से वॉर्ड बनाया जाना चाहिए। मुस्लिमों को होली, रामनवमी और दुर्गा पूजा में दिक्कत होती है। उन्हें हमारे साथ इलाज करवाने में भी परेशानी हो सकती है। इसलिए सीएम योगी को एक अलग से कमरा बनवा देना चाहिए, जिससे मुस्लिम भी दूसरी विंग में जाकर अपना इलाज करवा सकें।