Tv 24 Network: Best News Channel in India
RCB 2025 Palying 11 IPL 2025 RCB Playing 11: IPL 2025 में ये होगी धाकड़ प्लेइंग 11! रजत पाटीदार जिताएंगे ट्रॉफी ?
Sunday, 16 Mar 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

स्पोर्टस डेस्क लखनऊ: IPL 2025 को शुरु होने में अब महज 5 दिनों का समय बचा है। जिससे पहले सभी टीमें अपनी सर्वश्रेष्ठ 11 बनाने का प्रयास कर रही हैं। उनमें से ही एक टीम जिसका नाम RCB यानी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की हम बात करने वाले हैं। जिनके पास न तो टुर्नामेंट की शुरुवात से ही फैंस के सपोर्ट की कमी है और ना ही मैच विनर खिलाड़ियों की पर बावजूद इसके टीम अब तक खेले गए 17 सालों में एक बार भी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई है। पर इस बार जहां पर फ्रेंचाइज एक शानदार नई टीम और नए नवेले कप्तान के साथ आ रही तो माना जा रहा है कि इस बार शायद आरसीबी का आईपीएल में ट्रॉफी का सूखा खत्म हो जाए।

धाकड़ है इस बार टीम का बल्लेबाजी और गेंदबाजी ग्रुप

पिछले सालों के मुकाबले इस साल आरसीबी का बल्लेबाजी और गेंदबाजी क्रम दोनों ही शानदार नजर आ रहा है। जहां बल्लेबाजी में टीम के पास विराट कोहली के साथ और भी कई शानदार नाम नजर आ रहे हैं। जो अकेले दम पर मुकाबले को पलटने का माद्दा रखते हैं। जिनमें रजत पाटीदार, फिल सॉल्ट,जीतेश शर्मा, स्वासतिक चिकारा, देवदत्त पड्डिकल, लियाम लिविंग्सटन और टिम डेविड जैसे नाम हैं। वहीं ऑलराउण्डर में जैकब बेथल और कृणाल पांड्या जैसे शानदार खिलाड़ी तो वहीं सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाजी क्रम टीम बहुत शानदार नजर आ रहा है। जिसको लेकर हमेशा से आरसीबी मैनेजमेंट को सवालों के घेरे में खड़ा किया जाता रहा है। अब गेंदबाजी को देखें तो जोश हेजलवुड, भुवनेशवर कुमार, रसिख सलाम, नुवान थुसारा, सुयश शर्मा, लुंगी एनगीडी, यश दयाल, रोमारियो शेफर्ड और स्वपनिल सिंह जैसे गेंदबाज है। जिनका टीम अलग-अलग परिस्थतियों के हिसाब उपयोग कर सकती है।

क्या होगी प्लेइंग 11

अब आखिर में बात करें टीम की प्लेइंग 11 की तो कुछ ऐसी नजर आ सकती है-

फिल सॉल्ट, स्वासतिक चिकारा, विराट कोहली, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, जैकब बेथल\ रोमारियो शेफर्ड, कृणाल पांड्या, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल,

( भुवनेशवर कुमार \ देवदत्त पड्डिकल ) इम्पैक्ट प्लेयर

आरसीबी 2025 स्कॉवड

विराट कोहली, रजत पाटीदार ( कप्तान ), यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, क्रुणाल पंड्या, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, जैकब बेटेल, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, देवदत्त पडिकल, स्वास्तिक चिकारा, मनोज भांडागे, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी