Tv 24 Network: Best News Channel in India
Punjab Kings IPL 2025 PBKS Playing 11: IPL शुरु होने से पहले ही पंजाब किंग्स के खिलाड़ी ने बता दी प्लेइंग 11!
Sunday, 16 Mar 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

IPL 2025 की शुरुवात आज से 5 दिन बाद 22 तारीख से होने जा रही है। जहां पर पहला मुकाबला गत विजेता केकेआर बनाम आरसीबी के बीच खेला जाएगा। पर उससे पहले सभी फ्रेंचाइज जहां अपनी-अपनी प्लेइंग 11 को लकर तैयारीयां कर रही हैं। तो वहीं पंजाब किंग्स के खिलाड़ी शशांक सिंह ने अपनी टीम की प्लेइंग 11 पहले ही घोषित कर दी है। जी हां हम उन्हीं शशांक सिंह की बात कर रहे हैं जिन्हें गलती से पंजाब की मालकिन प्रीती जिंटा नें अपनी टीम में शामिल कर लिया था। पर आईपीएल 2024 में उनके द्वारा किए गए प्रदर्शन के बाद सबने यही कहा कि अच्छी गलती थी। बहरहाल अब शशांक के द्वारा जारी की गई प्लेइंग 11 पर आएं तो दरअसल उन्होंने पत्रकार शुभांकर मिश्रा को दिए एक पॉडकास्ट में अपनी टीम की 2025 के लिए प्लेइंग 11 बता दी।

क्या होगी पंजाब की प्लेइंग 11?

दरअसल उनसे पूछा गया कि अगर आपको पंजाब की प्लेइंग 11 चुननें को कहा जाए या मौका मिले तो आप की अंतिम 11 क्या होगी? तो इस पर ही बयान देते हुए उन्होंने अपनी प्लेइंग 11 बता दी जिसमें उन्होंने- जोश इंग्लिस, प्रभ सिमरन, कप्तान श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, नेहाल वढेरा, मार्को जेनसन, हरप्रीत ब्रार, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह को जगह दी। तो वहीं अमपैक्ट प्लेयर के रुप में उन्होंने यश ठाकुर और कुलदीप सेन को रखा। इसके आगे उन्होंने जोश इंग्लिस के चोटिल होने की बात पर कहा कि फिर उनकी जगह प्रियांश आर्या आ जाएंगे।

पंजाब को पहले खिताब का इंतजार

आईपीएल का यह 18वां सीजन होने वाला है। पर पंजाब किंग्स की टीम इन 17 सालों में अब तक एक भी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई है। टीम का सबसे अच्छा साल 2014 रहा था। जब जॉर्ज बेली की कप्तानी में टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी पर इसके बाद से तो टीम प्लेऑफ पहुंचने को भी तरस रही है। पर इस बार एक अच्छी टीम और पिछले साल केकेआर को चैंपियन बना कर आ रहे कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुवाई में टीम अपना पहले खिताब की तरफ बढ़ना चाहेगी।