Lucknow Desk : पिछले कुछ समय से एलन मस्क का AI चैटबॉट ग्रोक काफी चर्चे में है। चर्चा इसलिए भी है क्यों की ये अपने जवाबों से लोगों को चौंका रहा है और पिछले कुछ दिनों में X पर पूछे गए सवालों के जवाब उसने कुछ इस अंदाज में दिए हैं कि इंटरनेट पर तहलका मच गया है। बता दे की एलन मस्क के आई टूल ने इंसानों की तरह गाली-गलौज करना शुरू किया है तब से सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। AI धड़ल्ले से भारतीय “देसी” slang का इस्तेमाल कर रहा है और बेहद क्रूर यानि गलत जवाब भी दे रहा है। लेकिन अब ये चैटबोट अब भारत में विवादों में फंस गया है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अब सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है। आईटी मंत्रालय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के संपर्क में है और चैटबोट ग्रोक द्वारा गालियों के इस्तेमाल के मुद्दे पर जांच करने के मूड में है। मंत्रालय इस मामले और उन कारणों की जांच करेगा, जिनकी वजह से चैटबाट ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया।
आपको याद दिला दें कि कुछ समय पहले ग्रोक एआई ने एक यूजर द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब गाली-गलौज करते हुए दिया था, अपशब्दों के इस्तेमाल को लेकर आईटी मंत्रालय माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X के संपर्क में है.इसे देखकर netizens पागल हो रहे हैं. लोगों को ग्रोक का जवाब काफी पसंद आ रहे है और उन्हें ग्रोक से बात करने में इंट्रेस्ट भी आने लगा है. खासकर भारतीय लोगो को.... चैटबॉट से लगातार सवाल पूछते देखे जा रहे हैं.
बता दे की एक एक्स यूजर ने Grok से पूछा कि सन 19 सैंतालीस में भारत के विभाजन के पीछे महात्मा गांधी ही कारण थे? Grok एआई ने इसका ऐसा जवाब दिया कि लोग उसका उत्तर देखकर दंग रहे गए हैं.जानकारी के लिए बता दे की मोहित चौहान नाम के एक एक्स यूजर ने 15 मार्च को चैटबॉट को टैग करते हुए सवाल किया, “अरे @grok क्या महात्मा गांधी भारत के विभाजन के लिए जिम्मेदार थे?”इस सवाल का जवाब चैटबॉट ने दिया और बताया की 19 सैंतालीस में देश के विभाजन को एक “गड़बड़ मामला” बताया. लेकिन साथ ही कहा कि इसके लिए अकेले गांधी को दोषी ठहराना “आलस्य” है...
बता दे की कुछ यूजर्स ने एआई चैटबोट ग्रोक को जानबूझ के उकसाया था, जिसके बाद इस चैटबोट का एक उग्र रूप देखने को मिला था। यह मजाक तब शुरू हुआ जब एक एक्स यूजर ने ग्रोक से 10 सर्वश्रेष्ठ म्यूचुअल की लिस्ट मांगी थी। कुछ देर की चुप्पी के बाद, यूजर ने कड़े शब्दों में चैटबोट को जवाब दिया था।
यूजर द्वारा ऐसा करने से ग्रोक को अपशब्दों से भरी प्रतिक्रिया के साथ जवाब देने के लिए प्रेरित किया। ग्रोक द्वारा बिना फिल्टर किए दिए गए जवाबों ने यूजर को हैरान कर दिया था और सोशल मीडिया पर एआई के भविष्य को लेकर बहस छिड़ गई।
अब इन सब के बीच सबके मन में बस एक ही सवाल आ रहा है। आखिर ग्रोक है क्या? बता दें कि ये एक एआई चैटबॉट है जिसे एलन मस्क की कंपनी एक्स एआई द्वारा तैयार किया गया है। इस एआई को तैयार करने के पीछे का मकसद लोगों के काम को आसान बनाना था। अगर आप भी इस एआई टूल को एक्सपीरियंस करना चाहते हैं तो ये ऐप आप लोगों को गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
हाल ही में, कई यूजर्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी को लेकर एआई चैटबोट ग्रोक से कई सारे सवाल किए थे, जिसका काफी बेबाकी से चैटबोट ने जवाब दिया था। ग्रोक किसी भी सवाल का बेधड़क जवाब दे रहा है। ऐसा चैट GPT, Gemini और डीपसीक जैसे अन्य एआई टूल नहीं करते हैं।
एक्स ने ग्रोक को नवंबर 2023 में लॉन्च किया था। शुरुआत में ये सिर्फ प्रीमियम सर्विस के तौर पर उपलब्ध था, इसका इस्तमाल करने के लिए लोगों को पैसे देने पड़ते थे। लेकिन अब यह बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है। इसे यूज़ करने के लिए आपको एक्स पर जाकर ग्रोक के चिन्ह पर क्लिक करने होगा। इसके साथ ही आप बोलकर और एक्स पर ग्रोक को टैग करके भी सवाल पूछ सकते हैं।