Tv 24 Network: Best News Channel in India
कांग्रेस सांसद के साथ BJP नेता ने शेयर की सेल्फी कांग्रेस सांसद के साथ BJP नेता ने शेयर की सेल्फी, जल्द बीजेपी में शामिल हो सकते हैं Shashi Tharoor?
Friday, 21 Mar 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता Shashi Tharoor अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चाओं में रहते हैं। कुछ समय पहले उन्होंने मोदी सरकार की तारीफ की थी। जिसके बाद से Shashi Tharoor को कांग्रेस पार्टी के खिलाफ माना जा रहा है। इसी बीच अब सांसद Shashi Tharoor की बीजेपी सांसद बैजयंत जय पांडा के साथ एक सेल्फी वायरल हो रही है। यह सेल्फी बीजेपी सांसद बैजयंत जय पांडा ने शेयर की है।

BJP नेता ने शेयर की सेल्फी

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद बैजयंत जय पांडा ने कांग्रेस सांसद Shashi Tharoor  के साथ सोशल मीडिया पर एक सेल्फी शेयर की है। इस सेल्फी में दोनों नेता फ्लाइट में बैठे हैं। पोस्ट की गई सेल्फी में एक मजेदार कैप्शन भी लिखा गया है। इसमें लिखा है कि मेरे दोस्त और साथी ने मुझे इसलिए शरारती कहा क्योंकि मैंने बोला था कि हम फाइनली एक ही दिशा में यात्रा कर रहे हैं।

Shashi Tharoor ने पोस्ट पर दिया रिएक्शन

वहीं बीजेपी सांसद द्वारा सोशल मीडिया पर सेल्फी शेयर करने के बाद Shashi Tharoor  ने पोस्ट पर रिएक्शन दिया। उन्होंने बीजेपी सांसद की पोस्ट पर लिखा केवल भुवनेश्वर तक के साथी यात्री! मैं कल सुबह कलिंगा लिटरेचर फेस्टिवल को संबोधित कर रहा हूं और तुरंत वापस आ रहा हूं।

केरल सीएम के साथ भी सेल्फी की थी शेयर

बता दें कि कांग्रेस सांसद Shashi Tharoor की बीजेपी नेता के साथ कोई पहली सेल्फी नहीं है। इससे पहले भी वो केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के साथ सोशल मीडिया पर एक सेल्फी शेयर किए थे। यह सेल्फी केरल के राज्यपाल द्वारा आयोजित रात्रिभोज के दौरान ली थी।