Tv 24 Network: Best News Channel in India
Earthquake News: भूकंप के झटके से दहला थाईलैंड और म्यांमार, मचा खौफनाक तबाही
Thursday, 27 Mar 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Earthquake News: म्यांमार में भूकंप के तेज झटके शुक्रवार, 28 मार्च को महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 7.2 मापी गई है। इस भूकंप की वजह से म्यांमार में कई इमारतों के झुकने की भी खबर सामने आई है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार, म्यांमार के पड़ोसी देश थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में इस भूकंप की वजह से एक निर्माणधीन इमारत पूरी तरह ढह गई। जिसका वीडो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि इस भूकंप के झटके का असर बांग्लादेश और भारत सहित कई देशों में महसूस किया गया है।

भू-वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह भूकंप का एपिसेंटर म्यांमार के साउदर्न कोस्ट के पास था। जानकारी के मुताबिक, म्यांमार और थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। म्यांमार में आए भीषण भूकंप के तेज झटकों के कारण लोग घबराकर घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए।

पीएम मोदी ने म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के घटना पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट कर कहा कि भूकंप के बाद की स्थिति से वह बहुत ही चिंता में हैं। सभी की सुरक्षा और खुशहाली के लिए वह प्रार्थना कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि दुख की इस घड़ी में भारत म्यांमार और थाईलैंड की हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। उन्होंने इस मामले में अपने अधिकारियों को तैयार रहने के निर्देश दे दिए हैं। इसके साथ ही विदेश मंत्रालय से भी म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों के साथ संपर्क में रहने को कहा है।