Tv 24 Network: Best News Channel in India
भूकंप से Myanmar में मरने वालों की बढ़ी संख्या, भारत ने शुरू किया ऑपरेशन ब्रह्मा
Saturday, 29 Mar 2025 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: भारत के पड़ोसी देश म्यांमार में शुक्रवार, 28 मार्च को भयानक भूकंप आया। इस भूकंप की तीव्रता 7.7 थी, जो काफी तेज था। इस भूकंप के झटके से कई बिल्डिंग ढह गईं, जिसके बाद से लोग दहशत में है। मिली जानकारी के अनुसार, इस भूकंप के झटके से कम से कम 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 2000 से ज्यादा लोग घायल हुए है।

भूकंप से भयंकर इस भयंकर भूकंप का असर सिर्फ म्यांमार पर ही नहीं बल्कि आसपास के देशों में देखने को मिला है। भूकंप का भारत, चीन नेपाल समेत पांच देशों में देखने को मिला है। अभी म्यांमार में मरने वालों की सख्या बढ़ सकती है। वहीं अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। बता दें, इस भंयकर भूकंप का असर सिर्फ म्यांमार पर ही नहीं बल्कि आसपास के देशों में देखने को मिला है। भूकंप का भारत, चीन नेपाल समेत पांच देशों में देखने को मिला है। वहीं म्यांमार के पड़ोसी देश थाईलैंड तक में महसूस किए गए हैं। थाईलैंड के बैंकॉक में एक निर्माणाधीन ऊंची इमारत ढह गई, जिसमें कम से कम 10 लोगों की मौत की खबर सामने आई है।

म्यांमार और अफगानिस्तान में फिर से भूकंप के झटके

भूकंप से प्रभावित म्यांमार की मदद के लिए भारत ने ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत राहत सामग्री भेजी है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्स पर जानकारी साझा की है। ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत भारतीय वायुसेना (आईएएफ) सी-130जे विमान में सवार होकर म्यांमार को राहत सामग्री भेजी गई। राहत पैकेज में टेंट, स्लीपिंग बैग, कंबल, खाने के लिए तैयार भोजन, वाटर प्यूरीफायर, हाइजीन किट, सोलर लैंप, जनरेटर सेट और पैरासिटामोल, एंटीबायोटिक्स, सीरिंज, दस्ताने और पट्टियां जैसी आवश्यक जीचें शामिल हैं।

वहीं शनिवार रात में भी म्यांमार और अफगानिस्तान में फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह करीब 5 बजकर 16 मिनट पर अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 4.7 रही।

यह भी पढ़ें:- Earthquake News: भूकंप के झटके से दहला थाईलैंड और म्यांमार, मचा खौफनाक तबाही