Tv 24 Network: Best News Channel in India
पांचवीं बार Tamil Nadu पहुंचेंगे Amit Shah , AIADMK के साथ होगा BJP का गठबंधन?
Thursday, 10 Apr 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: Tamil Nadu में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसको लेकर BJP चेन्नई में एक अहम बैठक करने जा रही है। आज केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah बीजेपी के पदाधिकारियों के साथ चुनाव की तैयारियों और क्षेत्रीय समीकरणों के विस्तार से चर्चा करेंगे। इसके साथ ही Amit Shah समाज के अलग अलग तबकों के बड़े व्यक्तियों से मुलाकात भी करेंगे, जिनमें RSS विचारक और तमिल मैगजीन तुगलक के सम्पादक एस गुरुमूर्ति भी शामिल होंगे। बता दें, Amit Shah पिछले 2 महीने में पांचवीं बार Tamil Nadu दौरे पर आये हैं।

बता दें, बीजेपी की प्रदेश अध्यक्ष पूर्व आईपीएस अधिकारी अन्नामलई हैं, इस समय राज्य में बीजेपी की कमान संभाली है। Tamil Nadu में बीजेपी एक असरदार पार्टी बनकर उभरी है, लेकिन द्रविड़ भूमि पर पार्टी को इसका चुनावी फायदा होता नहीं दिख रहा है। Tamil Nadu का चुनावी इतिहास यह दर्शाता है कि किसी द्रविड़ दल के साथ गठबंधन में रहते हुए ही बीजेपी को Tamil Nadu में जीत हासिल हुई है। जो 2024 में अपने दम पर चुनाव मैदान में उतरी BJP का वोट फीसदी जरूर बढ़ा, लेकिन पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई थी।

BJP को मिलेगा नया अध्यक्ष

हो सकता है कि AIADMK से गठबंधन के लिए बीजेपी अन्नामलई को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दें, क्योंकि AIADMK ने बीते लोकसभा चुनाव में गठबंधन से बाहर जाने से पहले अन्ना मलई पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का अपमान करने का आरोप लगाया था। पार्टी ने साफ कर दिया था कि उनके पद पर रहते हुए AIADMK, बीजेपी से कोई गठबंधन नहीं करेगी। यही वजह है कि आज ही राज्य में BJP के नए मुखिया के चयन की प्रक्रिया भी शुरू हो रही है, पार्टी ने आज उम्मीदवारों से नामांकन मांगे हैं और कल पार्टी के नए मुखिया के नाम का एलान हो जाने की उम्मीद है।

नयनार नागेन्द्रन बन सकते हैं मंत्री

Tamil Nadu में BJP के नए मुखिया के चयन में BJP नेता Nainar Nagendran का नाम सबसे आगे है। सूत्रों के मुताबिक, AIADMK को नेता Nainar Nagendran के नाम पर कोई आपत्ति नहीं है, BJP में शामिल होने से पहले Nainar Nagendran, AIADMK के प्रभावशाली नेता रहे हैं। वहीं Amit Shah की कोशिश है कि आज ही इन सब मुद्दों पर गठबंधन के अपेक्षित दलों के नेताओं से बात कर ली जाए, ताकि एक मजबूत गठबंधन बनाकर DMK का सामना किया जा सके।

बीजेपी की नजर एनटीए पर भी

बता दें, DMK ने लैंग्वेज पॉलिसी, एंटी हिंदी और परिसीमन को राज्य में बड़ा मुद्दा बनाकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला शुरू कर दिया है, वहीं DMK इसे चेन्नई बनाम दिल्ली की लड़ाई बना दी है। जिसका फायदा पार्टी को भावनात्मक मिल जाये। वहीं तमिल फिल्मों के सफल अभिनेताओं में से एक एक्टर विजय की नई पार्टी NTK पर भी Amit Shah की नजर है, विजय ने भी DMK के खिलाफ मोर्चा खोला है ऐसे में अन्ना मलई के जाने के बाद उनकी पार्टी से भी बातचीत की जा सकती है। Amit Shah संसद में ये पहले ही कह चुके हैं कि 2026 में Tamil Nadu में NDA की सरकार बनेगी।