लिमिटेड ओवर क्रिकेट में जब भी दुनिया के बेस्ट फिनिशर की बात आती है तो सबसे ऊपर एमएस धोनी का नाम आता है। माही के नाम टी20 और वनडे में रन चेज करते हुए सबसे अधिक बार नॉट आउट रहने का रिकॉर्ड है।
लिमिटेड ओवर क्रिकेट में जब भी दुनिया के बेस्ट फिनिशर की बात आती है तो सबसे ऊपर एमएस धोनी का नाम आता है। अंतिम ओवरों में मैच को खत्म करने की उनकी काबलियत ने मॉर्डन डे क्रिकेट में अन्य टीमों को फीनिशर की भूमिका से परिचित किया था। अपने समय में जब भी धोनी मैदान पर उतरते थे तो उनकी सबसे पहले कोशिश मैच को अंत तक ले जाने की होती थी। कुछ समय में ही विपक्षी टीम को यह आभास हो गया था कि अगर माही अंत तक टिके रहे तो वह मैच उनके मुंह से भी छीनने का मद्दा रखते हैं। भारत के लिए मैच फिनिश करते-करते धोनी के नाम एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया जो शायद ही कोई अन्य बल्लेबाज तोड़ पाए। यह रिकॉर्ड है टी20 और वनडे में रन चेज करते हुए सबसे अधिक बार नॉट आउट रहने का। इस सूची में माही ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 50 से अधिक बार यह कारनामा किया है, वहीं पूरी दुनिया में चेज मास्टर के नाम से मशहूर विराट कोहली भी उनसे काफी पीछे हैं।
सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा करते हुए धोनी वनडे क्रिकेट में 75 में से 47 बार तो टी20 में 29 में से 15 बार नॉट आउट रहे हैं। धोनी के नाम लिमिटेड ओवर क्रिकेट में सफल रन चेज के दौरान सर्वाधिक 62 बार नॉट आउट रहने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है, वहीं इस सूची में दूसरे पायदान पर विराट कोहली हैं जो वनडे में 30 और टी20 में 18 बार रन चेज के दौरान नॉट आउट रहे हैं। कोहली और धोनी के बीच यह गैप काफी बड़ा है।
धोनी और कोहली के अलावा इस सूची में शोएब मलिक, युवराज सिंह, एबी डी विलियर्स और इयोन मोर्गन जैसे कई बड़े नाम शामिल है।
लिमिटेड ओवर क्रिकेट में सफल रन चेज के दौरान सर्वाधिक बार नॉट आउट रहने वाले बल्लेबाज-
62 - एमएस धोनी
48 - विराट कोहली
40 - शोएब मलिक
38 - इयोन मॉर्गन
36- युवराज सिंह
33 - जोंटी रोड्स
33- इंजमाम उल हक
33 - स्टीव वॉ
32- एबी डी विलियर्स
32 - रिकी पोंटिंग
32 - जैक कैलिस
32- सुरेश रैना
32 - महेला जयवर्धने