Tv 24 Network: Best News Channel in India
सनातनी युवाओं को जोड़ने निकलीं वायरल गर्ल Harsha Richhariya!, आज से शुरू कीं पदयात्रा
Sunday, 13 Apr 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और महाकुंभ की वायरल गर्ल Harsha Richhariya एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल, Harsha Richhariya आज से पदयात्रा शुरू की हैं। यह पदयात्रा वृंदावन से शुरू है, जो संभल तक जाएगा। बता दें, पदयात्रा से पहले Harsha वृंदावान में शिवजी की पूजा और अभिषेक की। इस पदयात्रा का उद्देश्य युवाओं को सनातन से जोड़ने के लिए किया गया है।

14 से 21 अप्रैल तक चलेगी पदयात्रा

बता दें, Harsha Richhariya का यह पदयात्रा 14 अप्रैल से शुरू होकर 21 अप्रैल को संभल में कल्कि धाम में पूरा किया जाएगा। पदयात्रा का उद्देश्य युवाओं को सनातन धर्म और संस्कृति से जोड़ना है। वहीं Harsha Richhariya ने कहा था कि आज की युवा पीढ़ी न केवल धर्म से दूर हो रही है, बल्कि अपने माता-पिता से भी विमुख हो रही है। उन्होंने वृद्ध और विधवा आश्रमों की बढ़ती संख्या को इसका प्रत्यक्ष उदाहरण बताया है।

युवाओं को सनातन धर्म से जोड़ना के लिए पदयात्रा

Harsha Richhariya की पदयात्रा का उद्देश्य युवाओं को सनातन धर्म से जोड़ना, मूल्यों और परंपराओं के प्रति जागरूक करना है। इस पदयात्रा को संत समाज और धर्माचार्यों का भी साथ मिला है। इससे पैदल यात्रा के सफल होने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। हालांकि वृन्दावन से शुरू होकर सम्भल तक जाने वाली यह पदयात्रा युवाओं को अपनी ओर कितना खींचती है और सनातन धर्म के प्रति उनकी सोच को कितना प्रभावित करता है यह तो बाद में पता चल पाएगा।

कौन हैं Harsha Richhariya?

गौरतलब है कि Harsha Richhariya एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। वह सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। संगम नगरी में हुए महाकुंभ के दौरान Harsha Richhariya को उनकी सुंदरता और पारंपरिक वेशभूषा के कारण ब्यूटीफुल साध्वीऔर वायरल साध्वीजैसे नामों से सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहीं। हालांकि उन्होंने साफ कहा कि वह साध्वी नहीं हैं।