IPL 2025 : आईपीएल के इतिहास में पहली बार सबसे कम टोटल हुआ डिफेंड , आईपीएल 2025 का 31वां मैच मंगलवार को मुल्लांपुर में खेला गया था। श्रेयस के सामने पिछले साल की वो टीम जो उन्ही की अगुवाई में चैम्पियन बनी थी , और इस मैच में उसी टीम के खिलाफ खेल रहे थे। मुकाबले कि बात करें तो कोलकाता और पंजाब की टीम एक दूसरे के सामने थी, जहाँ पर होम टीम पंजाब पहले बैटिंग करते हुए महज़ 111 रन पर ऑल आउट हो गयी पर दूसरी इनिंग में जब पंजाब बॉलिंग करने उतरी तो पंजाब के बॉलर ने टीम को वापसी कराई और जीत दिलाई। जब सबको लग रहा था कि कोलकाता की टीम 111 का टोटल आसानी से चेज कर लेगी तो वही पंजाब के लिए उनके बॉलर्स ने इसे पूरी तरह से गलत साबित करते हुए केकेआर को महज 95 रनों पर ऑलआउट कर दिया। जहाँ पर 4 विकेट लेने वाले चहल मैन दी मैच बने.
मैच के हीरो बने बॉलर्स
चहल जो अभी तक इस सीजन में अपना जलवा नहीं दिखा पा रहे थे , उन्होंने इस मैच में 4 विकेट लेकर टीम को कराई वापसी , जहाँ उन्होंने अजिंक्य रहाणे , अंगकृश रघुवंशी , रिंकू सिंह और रमनदीप सिंह के अहम विकेट लिए । मार्को यांसेन पंजाब के दूसरे बॉलर बने जिन्होंने अपने पहले ही ओवर में नारायण को बोल्ड किया ,फिर हर्षित को भी बोल्ड कर पवेलियन लौटाया और कोलकाता पर दबाव बनाया , फिर 16वें ओवर में आंद्रे रसेल जो कोलकाता के लिए अहम पारी खेल रहे थे उनको 16वें ओवर की तीसरी बॉल पर बोल्ड कर कोलकाता की टीम को ऑलआउट कर दिया और आईपीएल के इतिहास में सबसे कम स्कोर डिफेंड करने वाली पहली टीम बन गयी , और जीत के बाद पंजाब 6 मैच में 4 जीत और 2 हार से पॉइंट्स टेबल में 8 पॉइंट्स के साथ 4th पोज़ीशन पर बैठी हुई है।
इससे पहले 2009 में CSK , पंजाब के खिलाफ 116 रन ही बना पायी थी और जवाब में पंजाब 95 रन पर ही सिमट गयी थी।
कोलकाता के लिए रघुवंशी ने बनाये 37 रन तो वहीं रसेल और रहाणे महज़ 17 रन ही बना पाए थे। तो दूसरी तरफ बॉलर्स पर नज़र डालें तो कोलकाता के लिए हर्षित राणा ने लिए 3 विकेट तो वहीं कोलकाता के स्पिनर्स वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण ने 2 - 2 विकेट लिए।
अब आगे देखने वाली बात ये होगी कि क्या KKR है TAIYAAR या पंजाब करेगी सबपर वार !