Lucknow Desk: समाजवादी पार्टी ने पार्टी प्रमुख Akhilesh Yadav की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। दरअसल, पार्टी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर Akhilesh Yadav के लिए Z+ सुरक्षा के अलावा NSG (National Security Guard) सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। बता दें, पूर्व सीएम अखिलेश को मिल रही धमकी को देखते हुए पार्टी ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
सपा प्रवक्ता ने लिखा पत्र
यह पत्र सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चाँद द्वारा लिखा गया है। उन्होंने पत्र में गृह मंत्री अमित शाह से अपील करते हुए लिखा- अखिलेश यादव को पूर्व में जेड+ सुरक्षा के साथ साथ एनएसजी (National Security Guard ) कवर सुरक्षा प्राप्त थी जिसमें से पूर्व में एनएसजी कवर हटा दिया गया था।
उन्होंने समाजवादी पार्टी के देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी का हवाला देते हुए लिखा कि अखिलेश यादव को देश के विभिन्न हिस्सों में कार्यक्रमों में जाना पड़ता है। जिस तरह से एक व्यक्ति के द्वारा न्यूज चैनल पर कैमरे के सामने खुलेआम माननीय अखिलेश यादव को मारने की धमकी दी गयी। एक बीजेपी के नेता द्वारा भी अखिलेश यादव को जान से मारने की धमकी दी गयी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
उन्होंने आगे लिखा कि जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा इन व्यक्तियों पर किसी भी तरह की कोई भी दण्डात्मक कार्यवाही नहीं की गयी। यह बेहद निन्दनीय और चिन्ता का विषय है।
अतः आपसे निवेदन है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जेड+ सुरक्षा के साथ-साथ पूर्व की भांति NSG (National Security Guard ) कवर की सुरक्षा प्रदान किये जाने का आदेश सम्बन्धित को देने की कृपा करें।