Tv 24 Network: Best News Channel in India
Rohit Sharma Rohit Sharma: गावास्कर और सचिन के बाद वानखेड़े में रोहित शर्मा के नाम भी होगा स्टैंड
Thursday, 17 Apr 2025 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

मुंबई का वो लड़का जो आज मुंबई की शान मुंबई की जान , सब उनको बुलाते है “मुंबई चा राजा” जी हाँ  बात हो रही,  2 ICC ट्रॉफी विनिंग कप्तान रोहित शर्मा के बारे में। 
वानखेड़े स्टेडियम में अब रोहित शर्मा के नाम का स्टैंड होगा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंडिया के पूर्व महान क्रिकेटर के नाम पर स्टैंड हैं , जिनमें सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर का नाम शामिल है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन यानि MCA ने रोहित शर्मा नाम के स्टैंड के प्रपोजल को अप्रूवल दे दिया है।  यह फैसला 15 अप्रैल , मंगलवार को आयोजित एसोसिएशन की वार्षिक आम बैठक AGM के दौरान लिया गया।  


इसके अलावा दो अतिरिक्त स्टैंड के नाम भी बदले जायेंगे

एक स्टैंड पूर्व BCCI अध्यक्ष शरद पवार और एक अन्य स्टैंड महान बल्लेबाज़ अजीत वाडेकर के सम्मान में रखा जायेगा जो कि MCA द्वारा घोषित किया गया है। क्रिकेट संस्था ने एक बयान में कहा -
सदन ने सर्वसम्मति से स्टैंड के नामकरण को मंज़ूरी दे दी है। 

 

सर्वसम्मति से हुआ फ़ैसला 
 
इन 3 महान दिग्गजों  के नाम पर स्टैंड बनाने का प्रस्ताव राजनेता और MCA शीर्ष परिषद के सदस्य मिलिंद नार्वेकर के द्वारा रखा गया था।  और इसका समर्थन जितेंद्र आव्हाड ने किया था।  

वानखेड़े में STANDS के नाम 
GRAND STAND LEVEL 3 : श्री शरद पवार स्टैंड 
GRAND STAND LEVEL 4 : अजीत वाडेकर स्टैंड 

DIVECHA PAVILION LEVEL 3 : ROHIT SHARMA STAND 

इससे पहले कई क्रिकेटर्स के नाम पर स्टैंड्स के नाम रखे जा चुके हैं जिनमे सचिन तेंदुलकर , सुनील गावस्कर , विजय मर्चेंट और दिलीप वेंगसरकर के नाम शुमार हैं। 

लगातार दो ICC TROPHIES जिताने वाले पहले कप्तान बने रोहित शर्मा 

रोहित शर्मा वो खिलाड़ी हैं जिसको 2011 wc की टीम में जगह नहीं मिली थी उसके बाद वो खुश नहीं थे तभी रोहित ने किया एक ट्वीट जिसमे रोहित ने लिखा कि “SUN WILL RISE AGAIN ” और उसके बाद से रोहित ने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा फिर 2013 में रोहित को पहली बार ओपनिंग करने का मौका मिला और वहाँ से रोहित शर्मा ने अपने करियर  की नयी शुरुआत की और उसके बाद  रोहित वनडे  क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज़ बने. उन्होंने वनडे  फॉर्मेट में तीन दोहरे शतक लगाए हैं  और वह ये करने वाले पहले बल्लेबाज़ हैं ।  2015 wc में रोहित शर्मा बतौर खिलाड़ी खेले थे तो वहीं 2019 के odi wc में वो उप कप्तान थे जहाँ उन्होने वर्ल्ड कप के एक ही संस्करण  में 5 शतक जड़े थे जो किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा एक ही wc में सबसे ज़्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड था लेकिन यहाँ पर भी भारत की टीम खिताब नहीं जीत पायी उसके बाद रोहित की अगुवाई में 2023 का odi wc जहाँ  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए फाइनल में इंडिया हार जाती है , और फिर से एक बार खिताब जीतने से चूक जाते हैं। फिर से एक बार रोहित एंड कंपनी को मौका मिलता है और उनकी लाजवाब टीम ने शानदार प्रदर्शन कर के 2024 का t20i wc और 2025 चैंपियनशिप ट्रॉफी जीता और रोहित भारत को लगातार icc ट्रॉफीज जिताने वाला पहले कप्तान बन गए। 

अगला odi wc 2027 में साउथ अफ्रीका , ज़िम्बाब्वे और नामीबिया में होगा ! 

3 दिग्गजों का T20i का सफर हुआ खत्म 

बताते चलें कि 2024 t20i वर्ल्डकप जीतने के बाद 3 दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा , विराट कोहली , और रवींद्र जडेजा ने संन्यास ले लिया था।