Tv 24 Network: Best News Channel in India
मर्दों की स्किन पर दिख रहा है ऑयल तो फॉलो करें ये स्टेप, चेहरे पर आएगा ग्लो मर्दों की स्किन पर दिख रहा है ऑयल तो फॉलो करें ये स्टेप, चेहरे पर आएगा ग्लो
Saturday, 13 Feb 2021 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tips For Oily Skin In Men: मर्दों की स्किन अधिकतर ऑयली होती है। जिसकी वजह से मानसून में चेहरा चिपचिप करने लगता है। इस चिपचिप वाली स्किन से छुटकारा पाने के लिए मर्दों को ये रूटीन फॉलो करना चाहिए।

मर्दों की स्किन पर दिख रहा है ऑयल तो फॉलो करें ये स्टेप, चेहरे पर आएगा ग्लो

ज्यादातर मर्दों की स्किन ऑयली होती है। ऐसे में उनके चेहरे पर एक्ने और पिंपल्स वगैरह भी आासानी से निकल आते हैं। जिसकी वजह से चेहरा बिल्कुल चिपचिपा सा दिखता है। खासतौर पर गर्मी और मानसून में स्किन पर दिख रहा ऑयल फेस को बिल्कुल डल बना देता है। चेहरे पर दिख रहे ऑयल और डलनेस से रंगत बिल्कुल फीकी सी पड़ गई है तो डर्मेटोलॉजिस्ट के बताए इन तरीकों को जरूर फॉलो करें। जिससे स्किन की डलनेस दूर हो और चेहरा ग्लो करे। 

फेस क्लींजर है जरूरी
डर्मेटोलॉजिस्ट का मानना है कि एक अच्छे फेस क्लींजर को जरूर इस्तेमाल करें। जिससे चेहरे के एक्स्ट्रा ऑयल को कम किया जा सके। स्किन पर एक्स्ट्रा ऑयल पोर्स को बंद कर देते हैं। जिसकी वजह से डर्ट और पसीना जमने लगता है और एक्ने निकल आते हैं। लेकिन कभी भी बहुत ही हार्श फेस क्लींजर का इस्तेमाल ना करें। इससे स्किन ड्राई हो जाती है और कुछ समय बाद स्किन से बहुत ज्यादा ऑयल निकलने लगता है। 

करें सॉल्ट वॉटर का इस्तेमाल
वैसे तो मार्केट में काफी सारे क्लींजिंग वाटर मिलते हैं। जो स्किन के एक्स्ट्रा ऑयल को अब्जॉर्ब कर लेते हैं। लेकिन आप चाहें तो घर में ही सॉल्ट वॉटर को आसानी से बनाकर उससे फेस को वॉश कर सकते हैं। ये चेहरे के ऑयल को हटाने में मदद करेगा। 

फेस मास्क है जरूरी
स्किन को ड्राई एंड ग्लोइंग बनाने के लिए सप्ताह में एक दिन फेस मास्क जरूर लगाएं। मुल्तानी मिट्टी का बना फेस पैक आपके चेहरे के ऑयल को नेचुरली रिड्यूस करने में मदद करता है।

कैसे बनाएं क्ले फेस मास्क
मुल्तानी मिट्टी में गुलाबजल मिलाकर फेस पैक तैयार करें। 
चेहरे को वॉश करने के बाद फेस पर क्ले पैक लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। फिर पानी से साफ कर लें। ये फेस पैक चेहरे के गंदगी और ऑयल को साफ कर देगा।

ना लें स्टीम
अगर आप सैलून में फेशियल कराने में भरोसा करते हैं तो कुछ स्टेप को बिल्कुल ना फॉलो करें। जैसे कि स्टीम लेना
स्टीम लेने से स्किन से मॉइश्चर खत्म हो जाता है और स्किन ज्यादा ऑयली हो जाती है।