Tv 24 Network: Best News Channel in India
Lucknow में आयोजित हुआ Radio City Special 26 Awards, महिला पुलिस अधिकारियों को किया गया सम्मानित
Saturday, 19 Apr 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: लखनऊ में Radio City 91.1 एफएम द्वारा 'Special 26 Awards' आयोजित किया गया। यह आयोजन लखनऊ के पिकैडली होटल में किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की 26 महिला पुलिस अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट योगदान और साहसिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।​

इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार, अति विशिष्ट अतिथि और लखनऊ के पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने Radio City की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन महिला पुलिस अधिकारियों के मनोबल को बढ़ाते हैं और समाज में उनकी भूमिका को सशक्त बनाते हैं।​

Radio City Special 26 Awards में सम्मानित हुईं सभी महिला पुलिस अधिकारी इस सराहना से अत्यंत प्रसन्न और गर्वित महसूस कर रही थीं। अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पण और निष्ठा के लिए उन्हें जो पहचान मिली, उसने उनके आत्मविश्वास को और भी मजबूत किया। इस सम्मान ने न केवल उनके कार्यों को मान्यता दी, बल्कि उन्हें प्रेरित किया कि वो आगे भी समाज की सेवा में उत्कृष्टता बनाए रखें। रेडियो सिटी की इस पहल ने महिला अधिकारियों के योगदान को उजागर करते हुए उन्हें एक नई ऊर्जा और उत्साह प्रदान किया।

Radio City की यह पहल महिला सशक्तिकरण और पुलिस विभाग में महिलाओं की भूमिका को मान्यता देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस कार्यक्रम ने न केवल महिला पुलिस अधिकारियों के योगदान को सम्मानित किया, बल्कि समाज में उनकी प्रेरणादायक भूमिका को भी उजागर किया।

Special 26 Awards सेलिब्रेटिंग द पावर ऑफ वुमेन विद अ डिफरेंस' नामक इस कार्यक्रम का मंच संचालन Radio City की आरजे करिश्मा और आरजे विक्रम ने किया। इस अवसर पर रेडियो सिटी के प्रोग्रामिंग हेड प्रतीक मेहरा, वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स) इति कपूर, मार्केटिंग टीम के प्रकृति, नितेश, प्रोग्रामिंग टीम से श्वेता, पुष्कर और सेल्स टीम के अचल कृष्णा, राहुल सेठी, तान्या, विद्या, फातिमा, सिंधुजा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।​