Tv 24 Network: Best News Channel in India
Rahul Gandhi के Raebareli दौरे के विरोध में लगा पोस्टर, लिखा- ‘राहुल गांधी जी, कृपया जातिवाद में मत उलझाएं’
Monday, 28 Apr 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi आज मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। दरअसल, लोकसभा चुनाव जीतने के बाद Rahul Gandhi का रायबरेली में यह 5वां दौरा है। Rahul Gandhi  लखनऊ से सड़क मार्ग से रायबरेली के लिए गए हैं। लखनऊ एयरपोर्ट पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी और कार्यकताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

Rahul Gandhi का कार्यक्रम

Rahul Gandhi सुबह 10.45 बजे सिविल लाइंस में सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किए। इसके बाद सुबह 11 बजे दिशाबैठक में शामिल हुए। वह आज 29 अप्रैल की रात रायबरेली में रुकेंगे। इसके बाद 30 अप्रैल को अमेठी में इंदिरा गांधी नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण करेंगे। इसके कानपुर में पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात करेंगे।

आराधना मिश्रा मोना ने राहुल गांधी की यात्रा की दी जानकारी

Rahul Gandhi  की यात्रा का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा मोना ने बताया, “राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर हैं। वे कानपुर के जो शुभम द्विवेदी पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए हैं, उनके यहां भी जाएंगे। परिजनों से मुलाकात कर शुभम को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। वह करीब एक घंटे कानपुर में रुकेंगे।

कल अमेठी में नर्सिंग कॉलेज का करेंगे निरीक्षण

बता दें, Rahul Gandhi कल अमेठी में मुंशीगंज स्थित आयुध कारखाना जाएंगे। संजय गांधी अस्पताल में हृदय इकाई का उद्घाटन करेंगे। वहां इंदिरा गांधी नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण भी करेंगे। संजय गांधी अस्पताल का संचालन संजय गांधी मेमोरियल ट्रस्ट, नई दिल्ली द्वारा किया जाता है। सोनिया गांधी इस ट्रस्ट की अध्यक्ष हैं, जबकि राहुल गांधी ट्रस्टी के रूप में कार्य करते हैं।

Rahul Gandhi के विरोध में लगे पोस्टर

Rahul Gandhi  के रायबरेली दौरे के विरोध में पोस्टर वार शुरू हो गया। राहुल गांधी के रायबरेली दौरे के विरोध में हरचंदपुर क्षेत्र में होर्डिंग और पोस्टर लगाए गए है। पोस्टरों में लिखा तुम जातिवाद से तोड़ोगे, तो हम राष्ट्रवाद से जोड़ेंगेराहुल गांधी जी, कृपया हमारी रायबरेली को जातिवाद में मत उलझाइए यह पोस्टर स्थानीय विपक्षी दल के कार्यकर्ता द्वारा लगाया गया है।

दरअसल, यह विवाद Rahul Gandhi  के एक बयान से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने रायबरेली में दिशा (जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति) की बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों की जाति को लेकर सवाल उठाए थे। इस बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी आपत्ति जताई थी।