Tv 24 Network: Best News Channel in India
Pahalgam आतंकी हमले पर Akhilesh के बयान पर CM Yogi का वार, बोले- 'ये समाजवादी पार्टी के नेता या पाकिस्तान के प्रवक्ता'
Monday, 28 Apr 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: Pahalgam आतंकी हमले को लेकर यूपी की राजनीति तेज हो गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने Pahalgam आतंकी हमले को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने ने कहा कि ये लोग जो परिवारवादी हैं, जिनकी सोच केवल अपने परिवार तक सीमित हैजाति का नारा देते हैं लेकिन जब सत्ता में आते हैं तो तुष्टिकरण की नीतियों की पराकाष्ठा को पूरा करते हुए केवल अपने परिवार के विकास की बात करते हैं यह अपने परिवार तक सीमित हैं। आपने देखा होगा जब 22 अप्रैल को Pahalgam में टूरिस्टों पर आतंकी हमला हुआ था, तो समाजवादी पार्टी के नेता किस-किस का बयान दे रहे थे, इससे यह पता चलता है कि समाजवादी पार्टी के नेता बयान दे रहे हैं या कोई पाकिस्तान का प्रवक्ता बयान दे रहा है।

सीएम योगी ने आगे कहा कि आपने कल समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी का मुंबई में बयान दिया, इससे पहले उन्होंने कानपुर का एक नौजवान शुभम द्विवेदी अपने परिवार के साथ पहलगाम गया था, शुभम द्विवेदी की निर्मम हत्या कर दी गई, जब अखिलेश यादव से सवाल पूछा गया कि आप वहां क्यों नहीं गए तो उन्होंने कहा कि वह हमारी पार्टी का थोड़ी था, कितना दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक बयान है।

वहीं सीएम योगी ने कहा कि भाइयों-बहनों अपने नागरिकों के लिए देश की संवेदना होनी चाहिए। पूरा देश पार्टी लाइन से ऊपर उठकर के एक साथ इस घटना की निंदा कर रहा है, लेकिन समाजवादी पार्टी के लोग इस पर दुर्भाग्यपूर्ण बयान दे रहे हैं।

दरअसल, अखिलेश यादव ने Pahalgam में मारे गए कानपुर के व्यापारी शुभम द्विवेदी के घर यह कहकर जाने से मना कर दिया था कि उनका इस परिवार से कोई संबंध नहीं है। उनके इस बयान के बाद से राजनीति तेज हो गई।

यह भी पढ़ें:- Pahalgam हमले पर Rahul Gandhi ने संसद का सत्र बुलाने की मांग, जानें क्या बोले चिराग पासवान?