Tv 24 Network: Best News Channel in India
केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद क्या बोले AIMIM प्रमुख Asaduddin Owaisi?
Wednesday, 07 May 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर के बाद केंद्र सरकार ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई। सरकार ने सेना की तरफ से किए गए हमलों के बारे में जानकारी देने के लिए यह बैठक बुलाई गई। बैठक में सभी दलों के नेताओं को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी गई। यह बैठक संसद के लाइब्रेरी हॉल में आयोजित की गई थी। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, सपा के रामगोपाल यादव समेत तमाम दलों के नेता मौजूद रहे।

रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने क्या कहा?

इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय हमलों में कम से कम 100 आतंकवादी मारे गए। वहीं आगे कहा कि अगर पाकिस्तान हमला करता है तो भारत जवाबी हमला करेगा। उन्होंने आगे कहा कि हम बात को आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन अगर पाकिस्तान कुछ करता है तो हम भी पीछे नहीं हटेंगे।

बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री Kiren Rijiju ने दी जानकारी

वहीं बैठक के बाद सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री Kiren Rijiju ने जानकारी दी। इस दौरान Kiren Rijiju ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की, जिन्होंने सभी को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी और सभी नेताओं ने अपने सुझाव दिए। सभी नेताओं ने ऐसे समय में परिपक्वता दिखाई है जब हम सभी एक साथ काम कर रहे हैं। सभी ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए सशस्त्र बलों की सराहना की और उन्हें बधाई दी है। हम सरकार और सशस्त्र बलों का समर्थन करेंगे। हमें कुछ सुझाव भी मिले हैं। रक्षा मंत्री ने कहा कि हम सिर्फ शासन करने के लिए सरकार नहीं बनाते हैं।

AIMIM प्रमुख Asaduddin Owaisi ने क्या कहा?

सर्वदलीय बैठक के बाद AIMIM प्रमुख Asaduddin Owaisi ने कहा, "सरकार के पास कश्मीर में पाकिस्तान से भिड़ने और कश्मीरियों को अपनाने का सुनहरा अवसर है। उन्होंने कहा कि पुंछ में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उन्हें आतंकवाद पीड़ित घोषित किया जाना चाहिए। सरकार को उन्हें मुआवजा देना चाहिए। उनको घर मुहैया कराना चाहिए, क्योंकि पाकिस्तान के संघर्ष विराम उल्लंघन के कारण उन्होंने अपना सब कुछ खो दिया है।

यह भी पढ़ें:- Operation Sindoor के बाद मुंबई की सड़कों पर लगा PM Modi की तारीफ में पोस्टर, शिवसेना ने बताया योद्धा