Tv 24 Network: Best News Channel in India
Operation Sindoor पर पहली बार RSS की आई प्रतिक्रिया, जानें क्या बोले Mohan Bhagwat ?
Friday, 09 May 2025 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला भारतीय सेना ने Operation Sindoor के तहत ले रही है। इस समय लगातार भारत और पाकिस्तान के बीच टकरार जारी है। वहीं इस हमले के जवाब में Operation Sindoor पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ पहली प्रतिक्रिया सामने आ गई है। संघ की तरफ से सरसंघचालक Mohan Bhagwat सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले के नाम से बयान जारी किया है। संघ ने पाकिस्तान के खिलाफ इस ऑपरेशन को लेकर भारत सरकार के साथ ही सैन्य बलों की तारीफ की और सैन्यबलों का हार्दिक अभिनंदन किया।

RSS ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

पाकिस्तान से पहलगाम हमले का बदला भारतीय सेना ले रही है। भारत ने पाकिस्तान पर कई मिसाइले दागी है। इस हमले में पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकियों के ठिकाने को निशाना बनाया गया है। जिसमें 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। वहीं इस हमले पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बधाई दी है। पोस्ट कर लिखा, राष्ट्रीय स्वयंसवेक संघ द्वारा जारी किया गया वक़्तव्य -

पहलगाम की कायरतापूर्ण आतंकवादी घटना के पश्चात पाक प्रायोजित आतंकवादियों एवं उनके समर्थक पारितंत्र पर की जा रही निर्णायक कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूरके लिए भारत सरकार के नेतृत्व और सैन्यबलों का हार्दिक अभिनंदन। हिंदू यात्रियों के नृशंस हत्याकांड में आहत परिवारों को एवं समस्त देश को न्याय दिलाने हेतु हो रही इस कार्रवाई ने समूचे देश के स्वाभिमान एवं हिम्मत को बढ़ाया है।

हमारा यह भी मानना है कि पाकिस्तान में आतंकियों, उनका ढॉंचा एवं सहयोगी तंत्र पर की जा रही सैनिक कार्रवाई देश की सुरक्षा के लिए आवश्यक एवं अपरिहार्य कदम है। राष्ट्रीय संकट की इस घड़ी में संपूर्ण देश तन-मन-धन से देश की सरकार एवं सैन्य बलों के साथ खड़ा है।

पाकिस्तानी सेना द्वारा भारत की सीमा पर धार्मिक स्थलों एवं नागरिक बस्ती क्षेत्र पर किए जा रहे हमलों की हम निंदा करते हैं और जो इन हमलों का शिकार हुए, उनके परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस चुनौतीपूर्ण अवसर पर समस्त देशवासियों से आह्वान करता है कि शासन एवं प्रशासन द्वारा दी जा रही सभी सूचनाओं का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित करे। इसके साथ-साथ इस अवसर पर हम सबको अपने नागरिक कर्तव्य का निर्वहन करते हुए यह भी सावधानी रखनी है कि राष्ट्र विरोधी शक्तियों के सामाजिक एकता एवं समरसता को भंग करने के किसी भी षड्यंत्र को सफल न होने दें। समस्त देशवासियों से अनुरोध है कि अपनी देशभक्ति का परिचय देते हुए सेना एवं नागरी प्रशासन के लिए जहाँ भी, जैसी भी आवश्यकता हो, हरसंभव सहयोग के लिए तत्पर रहे और राष्ट्रीय एकता तथा सुरक्षा को बनाए रखने के सभी प्रयासों को बल प्रदान करे।

यह भी पढ़ें:- भारत ने Pakistan का 50 से ज्यादा ड्रोन मार गिराया, भारतीय सेना ने जारी किया वीडियो