Tv 24 Network: Best News Channel in India
CBSE Result 2025 CBSE Result 2025 घोषित इन जगहों पर छात्र देख सकते है परिणाम..
Monday, 12 May 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Cbse.gov.in, CBSE Result 2025 Live: आखिरकार छात्रों के लंबे इंतजार के बाद CBSE Result 2025 घोषित कर दिया है। जिसके बाद CBSE के सभी छात्र रिजल्ट की आधिरकारिक वेबसाइट Cbse.gov.in और results.cbse.nic.in बहुत सारे अखबार की साइट्स पर भी देख सकते हैं।

ये है बड़ी जानकारी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। इस बार 88.39 प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। छात्र छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा डिजीलॉकर पर भी रिजल्ट देख सकते हैं। खास बात ये है कि हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। इस बार 91.64 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं, जबकि लड़कों के पास होने का प्रतिशत 85.70 प्रतिशत रहा है।

ऑनलाइन मोड में रिजल्ट

CBSE रिजल्ट की बात करें तो इसे ऑनलाइन मोड में जारी किया जा रहा है। जिलें में उत्तीर्ण बच्चों का प्रतिशत इसके साथ ही टॉपर्स कौन हैं इस तरह की महत्वपूर्ण जानकारी को रिजल्ट के साथ नहीं साझा किया जाएगा। बतां दें कि सीबीएसई ने परिणाम घोषित होने के दो दिन पहले डिजीलॉकर के एक्सेस कोड जारी किए थे। तो उसके जरिए भी कक्षा 10 और 12 दोनों के ही छात्र डिजीलॉर पर भी अपने परिणाम जांच सकेंगे।

करीब एक माह पहले खत्म हुई परीक्षा

सीबीएसई बोर्ड एक्जाम के आयोजन पर नजर डालें तो इसे 15 फरवरी के 4 अप्रैल के बीच आयोजित किया गया था। जहां पर दोनों कक्षों के कुल मिलाकर 42 लाख से ज्यादा छात्रों ने उपस्थिति दर्ज कराई थी।