आपने अब तक शायद ही किसी रद्द मैच को दोबारा शुरु होते हुए देखा होगा। पर IPL जिसे इण्डियन पॉसिबल लीग भी कहा जाता है। वहां शायद कुछ भी इम्पॉसिबल नहीं है। जी हां क्योंकि आईपीएल के इस 18वें सीजन में हमें जल्द ही ऐसा मुकाबला देखने को मिलने वाला है। जहां पर पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स ये दोनों ही टीमें अपने रद्द हो चुके मुकाबले को खेलने के लिए दोबारा आमने-सामने होंगी। जहां पर ये मुकबला पहली गेंद से दोबारा से शुरु होगा। आपको बता दें कि ये दोनों ही टीमें इससे पहले जब 8 मई को आमने-सामन आई थी तो पंजाब के प्रभसिमरन सिंह ने नाबाद 50 और प्रियांश आर्या ने 70 रनों ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए महज 10.1 ओवर में 122 रन जड़ दिए थे। पर इसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही सैन्य लड़ाई के बीच खतरे को देखते हुए इस मैच को 10 ओवर के बाद ही रद्द करने का फैसला कर लिया गया था और खिलाड़ियों को तुरंत मैदान से बाहर भेज दिया गया था। साथ ही फैंस को खुद आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने स्टेडियम से जाने का इशारा किया था।
पंजाब और दिल्ली बनाएंगे बड़ा रिकॉर्ड !
तो बहरहाल तो हुई पिछली बातें पर आगे बढ़े तो आपको बता दें कि ये आईपीएल में पहली बार होगा कि की रद्द मुकाबला दोबारा शुरु होगा। साथ ही बता दें कि शायद क्रिकेट के इतिहास में भी पहली ही बार होगा जहां पर पहली बात तो रद्द मैच और दूसरी चीज की मैच शुरु से स्टार्ट होना ये बड़ी कहानी होगी। क्योंकि इंटरनेशनैल मैचों में हमने ये तो देखा है कि नॉकआउट मैचों में अगर किसी मैच के लिए रिजर्व डे है तो अगर मैच के बीच किसी तरह का कोई विघ्न पड़ता है तो उसे अगले दिन वहां से ही शुरु किया जाता है। जिसका बड़ा एक्जामपल हमारे सामने 2019 का टी20 विश्वकप है जहां पर इण्डिया vs न्यूजीलैण्ड के बीच खेला गया सेमीफाइनल दो दिन तक चला था। इसके अलावा 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए फाइनल में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। पर पंजाब और दिल्ली के बीच होने वाला मैच कुछ अलग ही इतिहास रचने वाला है।
बदला गया पूरा शेडयूल
तो ये हमने आपको बता दी इस पूरे मुकाबले के स्टैटस और फैक्ट पर अब हम बात करेंगे की आखिर नियम क्या बदलें हैं तो आपको बता दें कि मुकाबले के शेडयूल में बड़ा बदलाव किया गया है। जो मुकाबला चल रहा था। उसे अब नए शेडयूल के आधार पर शुरु में ना आयोजित करके टुर्नामेंट शुरु हो जाने के एक सप्ताह बाद 24 मई को आयोजित किया जाएगा।
पंजाब को होगा नुकसान !
पर ये सिर्फ एकमात्र बदलाव नहीं होगा इसके अलावा और भी चीजें बदली गई हैं जिनमें जैसा की हमने आपको पहले बताया कि ये मुकाबला जिसमें 10 ओवर भी पूरे हो चुके थे उसे उसी स्कोर से आगे ना शुरु करके दोबारा से पहली गेंद से शुरु किया जाएगा। जहां पर दिल्ली की टीम का फायदा जबकि पंजाब का नुकसान हो सकता है। क्योंकि मुकाबला रद्द होने के समय पंजाब बहुत मजबूत स्थिति में था।
नहीं होगा होम और अवे एडवांटेज
तो ये हो गया बदलाव नंबर दो जहां से दोनों टीमें पिछले मुकाबले को भूलकर नई शुरुवात करेंगी। पर इसके अलावा एक और बड़ा बदलाव है जो दोनों ही टीमों के लिए बड़ा फर्क डाल सकता है। जी हां और है वेन्यू पर अब आप सोच रहे होंगे वेन्यू कैसे तो दरअसल दोनों ही टीमों के बीच पिछला मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में खेला गया था। तो अब वहां पर सुरक्षा कारणों को देखते हुए इसे राजस्थान में जयपुर के सवाईमान सिंह स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है।जिससे की अब होम और अवे एडवांटेज किसी के पास भी नहीं रहेगा दोनों ही टीमें न्यूट्रल वेन्यू पर खेलती हुई दिखाई देंगी।
क्या था पूरा मामला ?
तो ये थो वो कुछ बड़-बड़े बदलाव जो पंजाब और दिल्ली की टीम पर प्रभाव डाल सकते हैं। पर इसके अलावा अंत में आपको बताते चलें कि इस मुकाबले के रदद् होने के बाद अगले दिन यानि 9 मई को होने वाला लखनऊ और बैंगलौर का मुकबला भी नहीं खेला जा सका था। क्योंकि भारत और पाकिस्तान के युद्ध के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए BCCI ने इसे सस्पेण्ड कर दिया था। जहां पर पहले माना जा रहा था कि अब शायद आईपीएल, भारत और इंग्लैण्ड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के बाद खेला जाएगा। पर अगले कुछ दिनों में सीजफायर लागू होने के बाद BCCI ने इसे एक सप्ताह के बाद कराने का फैसला ले लिया था। जिसके बाद में 12 मई को नया आधिकारिक शेडयूल भी जारी कर दिया गया था।