Tv 24 Network: Best News Channel in India
Sophia Qureshi : BJP के नेता ने कर्नल सोफिया पर की गलत टिप्पणी, BSP और कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा
Wednesday, 14 May 2025 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ दिनों से चल रहा तनाव अब शांत होता नजर आ रहा है। लेकिन इस बीच कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवाद छिड़ गया हैं। बता दें की सोमवार से एक वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं। जिसमें राज्य के आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जानकारी देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में 'आपत्तिजनक' और 'नफरत भरी' टिप्पणी की है, जिसके बाद एक नया राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया। शाह की इस टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जब उनकी कड़ी आलोचना होने लगी, तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि कर्नल सोफिया उनकी सगी बहन से भी ज्यादा सम्मानित हैं और अगर उनकी टिप्पणी से किसी को भी चोट पहुंची है, तो वो दस बार माफी मांगने को तैयार हैं। वायरल वीडियो में  मंत्री शाह यह कहते हुए सुने जा रहे हैं, 'जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे, उन्हीं कटे-पिटे लोगों को उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवाई, 'उन्होंने कपड़े उतार-उतारकर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी-तैसी करने के लिए हमारे जहाज से उनके घर भेजा। हालांकि, शाह ने पूरे वीडियो में किसी का नाम नहीं लिया था। 


जिसके बाद बहुजन समाज पार्टी समेत कई नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है। वहीं कांग्रेस की तरफ से इस्तीफें की मांग गई तो वहीं  पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कार्रवाई की मांग की। और मध्य प्रदेश में मोहन यादव की सरकार में मंत्री विजय शाह के बयान को शर्मनाक बताया।  मायावती ने कहा कि ऐसा बर्ताव ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के माहौल को खराब कर रहा है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर बसपा चीफ ने लिखा- पहले विदेश सचिव और फिर उसके बाद सेना की महिला अफसर के प्रति घृणित, असभ्य व अमर्यादित टिप्पणी, वास्तव में जोश व उमंग के उस पूरे अच्छे माहौल को नष्ट करने वाली है जो पूरा देश भारतीय सेना की पाकिस्तान के विरुद्ध ’आपरेशन सिंदूर’ की सफलता से उत्साहित है, जो यह अति-दुखद व शर्मनाक.उन्होंने लिखा कि इस क्रम में मध्यप्रदेश के एक वरिष्ठ मंत्री द्वारा मुस्लिम महिला सेना प्रवक्ता के सम्बंध में की गई अभद्र टिप्पणी को भाजपा व केन्द्र सरकार गंभीरता से लेकर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई जरूर करे, ताकि दुश्मनों के नापाक मंसूबे नाकाम हों और देश में आपसी भाईचारा व समरसता न बिगड़ने पाए। 

वहीं Tejashwi Yadav ने भी सोशल मीडिया पर मंत्री विजय शाह का वीडियों  शेयर कर लिखा की। BJP-RSS की शह पर हमारे देश की बहादुर बेटी कर्नल सोफ़िया के बारे में आपतिजनक भाषा का प्रयोग कर मध्यप्रदेश के गालीबाज मंत्री विजय शाह ने बेशर्मी, संवेदनहीनता, निर्लज्जता, भाषाई आतंक, संघी संस्कारों, बीजेपी की तुच्छ मानसिकता और विकृत विभाजनकारी विचारधारा का उत्कृष्ट प्रयोग करते हुए अपने कलंकित दूषित विचारों, परवरिश एवं  निकम्मेपन का शर्मनाक परिचय दिया है। अगर ऐसे मंत्री पर कोई कारवाई नहीं होती है तो स्पष्ट है कि ऐसी विषैली सोच के मंत्री को प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का सीधा संरक्षण प्राप्त है। बता दें की Tejashwi Yadav ने पीएम को टैंग भी किया हैं। 

मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान दिया. कांग्रेस की तरफ से इस्तीफें की मांग किए जाने के बाद विजय शाह ने माफी भी मांगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने विजय शाह के बयान को गैर-जिम्मेदाराना करार दिया. उन्होंने कहा, "जब पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर सरकार के साथ खड़ा है, तब बीजेपी के सीनियर मंत्री ऐसी नफरती बातें कर रहे हैं. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना को सलाम करते है.दूसरी तरफ उनकी पार्टी का सीनियर मंत्री कहता है कि उनकी बहन को हमने भेजा. आखिर किसकी बहन? आतंकवादियों की बहन? यह बयान किसके लिए था। 


मामला बढ़ने के बाद बीजेपी ने मामले को शांत करने के लिए कुछ नेताओं को उनके घर भेजा। भारतीय जनता पार्टी के मध्य प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का संदेश लेकर बीजेपी के कई नेता कर्नल सोफिया कुरैशी के घर पहुंचे। वीडी शर्मा के निर्देश के बाद पूर्व विधायक मानवेंद्र सिंह सहित बीजेपी नेताओं ने सोफिया कुरैशी के नौगांव छतरपुर स्थित घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और सोफिया को देश की बेटी बताया।