Tv 24 Network: Best News Channel in India
IPL2025 IPL टीमों को बड़ा झटका विदेशी खिलाड़ियों के खेलने पर बड़ा संशय
Friday, 16 May 2025 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

भारत व पाकिस्तान के बीच जंग के चलते IPL को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। जिसके चलते सभी विदेशी खिलाङी अपने अपने देश लौट गए थे। IPL2025 का फाइनल जो कि 25 मई को होना था वो अब 3 जून को खेला जाएगा। और इसी बीच इंटरनेश्नल मैच भी शुरु हो जांएंगे जिसकी वजह से कुछ विदेशी खिलाङियों का वापस आना मुश्किल है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और ट्रेविस हेड IPL खेलेंगे लेकिन जॉश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क की वापसी मुश्किल नजर आ रही है। इंटरनेश्नल शेड्यूल जारी होने के बाद साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के कई खिलाङी भी IPL  के बचे हुए मैंचों को बीच में छोङ सकते हैं। वहीं ट्रेंट बोल्ट, फिल सॉल्ट, रोमारियो शेफर्ड अपनी अपनी टीम के साथ जुङ चुके हैं। आइऐ जानते हैं कि कौन-कौन से प्लेयर्स अपनी टीम के साथ जुड़ चुके हैं।

 कितने विदेशी खिलाड़ी IPL खेलने के लिए लौट चुके हैं

1.    MI: सैंटनर और बोल्ट की वापसी

सबसे बङी खुशखबरी MI के लिए यह कि मिचेल सैंटनर और ट्रेंट बोल्ट ने टीम के साथ प्रैक्टिस शुरू कर दी है। रायन रिकल्टन, विल जैक्स और कॉर्बिन बॉश भी जल्द टीम से जुड़ जाएंगे।  हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट के वजह से तीनों का ही प्लेऑफ में खेलना मुश्किल हो जाएगा। मुजीब उर रहमान और रीस टॉप्ली भी जल्द ही टीम के साथ जुड़ने वाले हैं।

2. GT: बटलर, रबाडा, रदरफोर्ड खेलेंगे

राशिद खान, कगिसो रबाडा, शेरफेन रदरफोर्ड, करीम जनत और दसुन शनाका इंडिया में ही हैं। सभी खिलाड़ी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे हैं। जॉस बटलर और जेराल्ड कोएट्जी जल्द ही टीम से जुड़ जाएंगे। वहीं बटलर इंटरनेशनल मैचों के कारण 26 मई तक इंग्लैंड भी लौट जाएंगे, कुसल मेंडिस उनकी जगह लेंगे। रबाडा का प्लेऑफ में खेलना मुश्किल लग रहा है।

3. RCB: हेजलवुड का खेलना मुश्किल

बात करें RCB कि तो टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, फिल सॉल्ट, जैकब बेथेल, लियम लिविंगस्टन और नुवान थुषारा ने बेंगलुरु में टीम के साथ प्रैक्टिस शुरू कर दी है। लुंगी एनगिडी भी टीम के साथ जुड़ जाएंगे, लेकिन उन्हें 26 मई को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारी करने के लिए साउथ अफ्रीका लौटना पड़ेगा। जॉश हेजलवुड की चोट के चलते टीम में वापसी होना मुश्किल लग रहा है।

4. PBKS: यानसन अब तक नहीं लौटे

जैवियर बार्टलेट और ग्लेन मैक्सवेल की जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर मिचेल ओवेन पंजाब की टीम में शामिल हो गए हैं। जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोयनिस, मार्को यानसन, अजमतुल्लाह ओमरजई, आरोन हार्डी और काइल जैमिसन बहुत जल्द ही टीम का हिस्सा बन सकते हैं। पंजाब अगर प्लेऑफ में पहुंची तो यानसन और इंग्लिस का खेल पाना मुश्किल होगा।

5. DC: स्टार्क का वापस आना मुश्किल 

ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क IPL से बाहर हो सकते हैं। WTC को देखते हुए उनका भारत आना मुश्किल है। दुष्मंथा चमीरा ने टीम के साथ प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया है। डोनोवन फेरेरा, फाफ डु प्लेसिस, सेदिकुल्लाह अटल और ट्रिस्टन स्टब्स जल्द ही टीम से जुड़ जाएंगे। IPL के  प्लेऑफ में स्टब्स WTC के कारण नहीं खेल पाएंगे।

6. KKR: मोईन अली और रोवमन पॉवेल का आना मुश्किल

मोईन अली ने इंजरी के कारण भारत लौटने से मना कर दिया। रोवमन पॉवेल की इंजरी के चलते उनका टीम में आना भी मुश्किल लग रहा है। आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक, हेंनरिक नॉर्तजे , स्पेंसर जॉनसन और रहमानुल्लाह गुरबाज ने बेंगलुरु में KKR प्लेयर्स के साथ प्रैक्टिस शुरू कर दी है।

7.  LSG: प्लेऑफ में नहीं खेलेंगे मार्करम

लखनऊ की टीम में अभी तक सिर्फ निकोलस पूरन ही टीम से जुड़ पाए हैं। बता दें कि अगर LSG प्लेऑफ में पहुंची तो मार्करम प्लेऑफ के मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे। वहीं डेविड मिलर, ऐडन मार्करम, मैथ्यू ब्रीट्जकी, मिचेल मार्श और शमार जोसेफ के 17 मई तक आने की उम्मीद है।

 8. SRH: कमिंस और हेड कल आएंगे

हांलांकि हैदराबाद प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है लेकिन उनके कप्तान पैट कमिंस और ट्रैविस हेड शनिवार को टीम से जुड़ जाएंगे। हेनरिक क्लासन, वियान मुल्डर, कमिंडु मेंडिस और ईशान मलिंगा के भी टीम से जल्द ही जुड़ जाने की पूरी उम्मीद है।

9. RR: आर्चर नहीं खेलेंगे IPL का सेकेंड फेज

जोफ्रा आर्चर ने इंजरी के कारण IPL खेलने से मना कर दिया। उनका नाम इंग्लैंड की वनडे टीम में भी शामिल है, टीम को 29 मई से वेस्टइंडीज का सामना करना है। लुहान-ड्री प्रिटोरियस, शिमरोन हेटमायर, वनिंदू हसरंगा, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका और नांद्रे बर्गर जल्द ही टीम के साथ जुड़ सकते हैं। महीश तीक्षणा भी इंजरी से जूझ रहे हैं।

10. CSK: नहीं खेलेंगे करन-ओवर्टन

प्लेऑफ से बाहर हो चुकी CSK की टीम से जैमी ओवर्टन और सैम करन ने IPL  के सेकेंड फेज के मैच खेलने से मना कर दिया। मथीशा पथिराना, नूर अहमद, नाथन एलिस, डेवोन कॉन्वे, डेवाल्ड ब्रेविस और रचिन रवींद्र जल्द ही टीम के साथ जुड़ सकते हैं।