Lucknow Desk : मध्य प्रदेश के सरकार में शामिल मंत्री एक से बढ़ कर एक बयानवीर मालूम चलते हैं दरअसल ये बयानवीर अपने बयानों से पाकिस्तान पर बम का गोला नहीं मार रहे हैं। बल्कि अपने देश पर ही ये लगातार बम बारी कर रहे है । अब आप सोच रहे होंगे कि हम भला ऐसा क्यों बोल रहे हैं। आपको बता दे कि मध्यप्रदेश के मंत्री हैं विजय शाह अभी उनके बयान का विवाद थमा नहीं था आपको बता दें कि हाल ही में उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर जो बयान दिया था। उसने पूरे देश में तूफान खड़ा किया और अब इन साहब से मिलिए ये हैं मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा दरअसल ये विजय शाह से भी बड़े बयानवीर निकले इनको देश की सेना देश के प्रधान मंत्री के चरणों में दिखाई दे रही है वो कहावत है न कि चमचा गिरी की भी इंतहा होती है और ये मंत्री उसे भी पार कर गए मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा बयान इनका ऐसा है कि सुन कर किसी का भी खून खौल जाएगा।
आइए आपको बताते हैं कि आखिर जगदीश देवड़ा ने कहा क्या है। जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के जबलपुर में सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मन में बहुत क्रोध था कि जो पर्यटक गए थे, उनका धर्म पूछकर चुन-चुनकर मारा गया महिलाओं को एक तरफ खड़ा करके, उनके सामने गोली मारी गई बच्चों के सामने गोली मारी गई उस दिन से पूरे देश के दिमाग में तनाव था कि जब तक इसका बदला नहीं लिया जाएगा जब तक उन लोगों को नहीं मारा जाएगा जिन्होंने माताओं के सिंदूर को मिटाने का काम किया। तब तक चैन की सांस नहीं लेंगे आगे देवड़े ने कहा कि हम यशस्वी प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहेंगे पूरा देश की वो सेना वो सैनिक उनके चरणों में नतमस्तक हैं उनके चरणों में पूरा देश नतमस्तक है। उन्होंने जो जवाब दिया है इसकी जितनी सराहना की जाए जितना कहा जाए उतना कम है । एक बार उनके लिए जोरदार ताली बजाकर स्वागत किया जाए।
बताते चले कि बीजेपी के तरफ से लगातार भारतीय सेना का अपमान किया जा रहा है। जिसको लेकर अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर कब तक भाजपा भारतीय सेना का भारत के जवानों का इस तरीके से अपमान करती रहेगी क्योंकि ये पहला मामला नहीं जब भाजपा के किसी पद पर बैठे हुए नेता ने इस तरह की ओछी बात भारतीय सेना को लेकर कही हो।अब जरा आप सोचिए जब इस तरह से बयान भारतीय सेना के जवान सुनते होंगे तो उनके दिल पर क्या बितती होगी। शायद वो ऐसा सोचते होंगे कि हम ऐसे नेताओं की रक्षा कर रहे हैं हम इन नेताओं के चक्कर में सीमा पर खड़े होकर गोली खाने के लिए तैयार है। जो इस तरीके की बात कर रहे है। आपको बता दें कि विपक्ष के तरफ से भी इस तरह के बयान की निंदा की जा रही है लगातार विपक्ष एक्शन लिए जाने की मांग कर रही है इसको लेकर अपना जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने पोस्ट कर इसकी निंदा की है।
जिसमें उन्होंने लिखा है कि जबलपुर में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का यह कहना कि “सेना और सैनिक भी पीएम मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं” बेहद शर्मनाक और अपमानजनक है। यह बयान सेना की गरिमा और उसकी निष्ठा पर सीधा सवाल उठाता है। भाजपा बार-बार सेना को राजनीतिक चश्मे से देखती है, जो देश की सुरक्षा व्यवस्था के लिए खतरनाक है। असली राष्ट्रवाद सेना को राजनीति से दूर रखता है, जबकि भाजपा फ़र्ज़ी राष्ट्रवाद के नाम पर जवानों की कुर्बानी का भी सौदा कर रही है।
#सेना_का_अपमान #BJPKaAsliChehra #FakeRashtravad #MadhyaPradeshBolega #ArmyNotForPR #Desh_बड़ा_नेता_नहीं
तो वहीं दूसरी तरफ वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी लिखती हैं कि भाजपा के नेताओं की ओर से लगातार हमारी सेना का अपमान अत्यंत शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है। पहले मध्य प्रदेश के एक मंत्री ने महिला सैनिकों पर अभद्र टिप्पणी की और अब उनके उपमुख्यमंत्री ने सेना का घोर अपमान किया है। पूरे देश की जनता सेना के शौर्य पर गौरवान्वित है लेकिन भाजपा के लोग सेना को अपमानित कर रहे हैं और भाजपा अपने इन नेताओं पर कार्रवाई करने की जगह उन्हें बचाने में पूरा जोर लगा रही है।
भाजपा ऐसा करके हमारी सेना और देशवासियों को क्या संदेश देना चाहती है? वही अब आप इस पोस्ट से समझ गए होंगे कि लगातार जगदीश देवड़ा पर और उनके जैसे नेताओं पर कार्यवाही किए जाने की मांग विपक्ष के नेता और भारत की जनता कर रही हैं अब जरा आप सोचिए कि अगर पाकिस्तान इन बयानों को अपने चैनल पर दिखाए या लोगों को दिखाए तो क्या इज्जत रह जाएगी। भारतीय सेना की भारतीय सेना पर कहीं न कहीं ये सवाल खड़े होने की क्या आपके नेता इस तरह से अनर्गल बयान देते हैं और अब जगदीश देवड़ा ये कहते सुनाई पड़ रहे हैं कि विपक्ष उनके बयानों को तोड़ मरोड़ कर दिखाने का काम कर रहा है लेकिन अब इन सब में ये सवाल खड़ा होता है कि क्या बीजेपी अपने इन नेताओं पर कोई एक्शन लेगी या फिर नहीं।