Tv 24 Network: Best News Channel in India
हरियाणा की YouTuber Jyoti Malhotra की हुई गिरफ्तार, ISI के लिए कर रही थी जासूसी
Friday, 16 May 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: हरियाणा की चर्चित यूट्यूबर Jyoti Malhotra को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, Jyoti Malhotra पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों को संवेदनशील जानकारी देने का गंभीर आरोप है। साल 2023 में Jyoti Malhotra ने कमीशन के माध्यम से पाकिस्तान वीज़ा प्राप्त किया था। जिसके बाद वह पाकिस्तान भी गई थी। इस दौरान पाकिस्तान हाई कमीशन में कार्यरत एक कर्मचारी दानिश से उनके करीबी संबंध बन गए। यहीं से Jyoti Malhotra पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के संपर्क में आई थी।

Jyoti Malhotra ने साझा की गोपनीय जानकारियां

मिली जानकारी से अनुसार, खुफिया एजेंसियों यह दावा किया है कि भारत लौटने के बाद भी Jyoti Malhotra पाकिस्तान एजेंटों के संपर्क में थी। वह कई माध्यम से भारत से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान को देती थी। यह गतिविधि देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरे की आशंका को बल देती है। बताया जा रहा है कि यूट्यूबर के पाकिस्तान से लौटने के बाद ही भारतीय खुफिया एजेंसियों ने उन्हें निगरानी में ले लिया था। इसके बाद से उसके ऑनलाइन गतिविधियों, विदेश यात्राओं और संपर्कों की जांच कर रही थी। वहीं सही सबूत मिलने के बाद ज्योति को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ जारी

Jyoti Malhotra की गिरफ्तारी के बाद से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही यह जानने की कोशिश की जा रही है कि Jyoti Malhotra के संपर्क में कौन-कौन लोग शामिल थे। वहीं, यह भी जांच हो रही है कि क्या उन्होंने पैसे या किसी अन्य लाभ के लिए यह सूचनाएं साझा की थीं। बता दें, अभी तक हरियाणा पुलिस ने आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।

कैथल से भी एक युवक गिरफ्तार

बता दें, यह कोई पहला जासूस नहीं पकड़ा गया है इससे पहले स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट यानी SDU की टीम ने कैथल जिले के मस्तगढ़ गांव के 25 वर्षीय युवक देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया था। वह भी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के लिए जासूसी करता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने भारत के सैन्य अभियान Operation Sindoor समेत सेना से जुड़ी कई गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान भेजी थीं। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी धार्मिक दर्शन के नाम पर करतारपुर कॉरिडोर के जरिए पाकिस्तान गया था। वहां उसने करतारपुर साहिब, ननकाना साहिब, लाहौर और पंजा साहिब जैसे धार्मिक स्थलों का दौरा किया। वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में था।

यह भी पढ़ें:- भारत का Pakistan के खिलाफ बड़ा प्लान, दुनिया को देगी Operation Sindoor की जानकारी