Tv 24 Network: Best News Channel in India
UP Weather: मौसम विभाग ने दिया संकेत, यूपी के कई जिलों में बदलेगा मौसम
Sunday, 18 May 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

UP Weather: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी से लोग परेशान है, लेकिन इस गर्मी से जल्द ही राहत मिलने की संभावना है। इसका संकेत मौसम विभाग ने दे दिया है। दरअसल, उत्तर प्रदेश में 19 से 23 मई के बीच मौसम करवट बदल सकता है। यानी आने वाले दिनों में मौसम सुहाना हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना है। पूरब से पश्चिम तक मौसम में बदलाव का असर दिखेगा। वहीं सोमवार को पूर्वी और तराई क्षेत्रों के 34 जिलों में तेज आंधी-तूफान और बारिश की संभावना जताई गई है।

इन जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, बारिश से तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिलेगी। बारिश को देखते हुए गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, संत कबीरनगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर सहित कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सहारनपुर, शामली, मेरठ, मुजफ़्फरनगर, बागपत, गाजिय़ाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस भी प्रभावित जिलों में शामिल है।

आईएमडी ने जारी किया येलो अलर्ट

आंधी-बारिश को देखते हुए आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। बता दें, 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। बिजली गिरने और पेड़ गिरने की घटनाएं हो सकती है। जिसके वजह से प्रशासन अलर्ट मोड में है। वहीं बादलों की आवाजाही और मौसम में ठंडक हो सकता है।