Tv 24 Network: Best News Channel in India
Lucknow में BJP नेता ने लगवाया पोस्टर, लिखा- ‘अखिलेश यादव माफी मांगो’
Monday, 19 May 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी के बीच छिड़ी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। वहीं अब इस मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव से माफी मांगने की मांग की जा रही है। इस पर बीजेपी नेता ने लखनऊ की सड़क पर पोस्टर लगवाएं हैं। इस पोस्टर में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और अखिलेश यादव की फोटो है। जिसमें लिखा है कि अखिलेश यादव माफी मांगो। अभद्र टिप्पणी बंद करो, शर्म करो-शर्म करो।

सपा और बृजेश पाठक के बीच छिड़ी जंग

बता दें, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के बीच एक बार फिर जंग छिड़ गई है। दरअसल, समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ने एक पोस्ट में कहा था कि बात-बात पर सपा के DNA पर बयानबाजी करने वाले ब्रजेश पाठक अपना DNA अवश्य चेक करवा लें और उसकी रिपोर्ट सोशल मीडिया पर डाल दें। ताकि उनका असली DNA पता चल सके। ब्रजेश पाठक का खुद का DNA सोनागाछी और GB रोड का है, उन्हें खुद नहीं पता कि उनका असली DNA क्या है, कहां का है और किसका है। इसीलिए कुंठाग्रस्त होकर वो सबके DNA पर सवाल उठाते हैं? दरअसल, पाठक जी इतनी पार्टियां बदल चुके हैं और इतने DNA से युक्त हो चुके हैं कि भ्रमित हैं।

बृजेश पाठक ने अखिलेश यादव पर किया पलटवार

जब पोस्ट से विवाद बढ़ा तब सपा मीडिया सेल ने अपना विवादित पोस्ट डिलीट कर दिया है, लेकिन इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर कर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अखिलेश यादव पर पलटवार कर दिया है।

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, अखिलेश जी, ये आपकी पार्टी की भाषा है। ये आपकी पार्टी का आफिशियल हैंडल है। किसी के दिवंगत माता-पिता के लिए शब्दों का ये चयन है। लोकतंत्र में सहमति-असहमति, आरोप- प्रत्यारोप सब चलते आए हैं और चलते रहेंगे पर आप अपनी पार्टी को इस स्तर पर ले आएंगे। उपमुख्यमंत्री ने पोस्ट के जरिये कहा कि क्या डिंपल यादव इस स्त्री विरोधी और पतित मानसिकता को स्वीकार करेंगी।

यह भी पढ़ें:- Maharashtra News: फडणवीस मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, लंबे समय के बाद Chhagan Bhujbal ने ली मंत्री पद की शपथ