Lucknow Desk: राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष Swami Prasad Maurya अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर भारतीय सेना द्वारा जारी Operation Sindoor को लेकर Swami Prasad Maurya ने एक बयान दिया है। Operation पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में एक भी आतंकवादी नहीं मारा गया।
दरअसल, मंगलवार को Swami Prasad Maurya अयोध्या पहुंचे थे। इस दौरान Swami Prasad Maurya ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया। Swami Prasad Maurya ने कहा कि जब Operation Sindoor की घोषणा हुई, तो लगा कि अब आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई होगी। लेकिन, 24 घंटे के अंदर ही यह अभियान 'टांय-टांय फुस्स' हो गया। इसे बहनों का सम्मान नहीं, बहनों का अपमान किया गया।
मौर्य ने आगे कहा कि Operation Sindoor के नाम पर बहनों को धोखा दिया गया है। ऐसी क्या बात थी कि 24 घंटे के अंदर बैकफुट पर आ गए। वहां पर घुसकर एक भी आतंकवादी को नहीं मारा गया। सरकार ने बहनों और देशवासियों के आंख में धूल झोंका है।
Operation Sindoor को लेकर Swami Prasad Maurya ने सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ऑपरेशन सिंदूर पर सिर्फ राजनीति कर रही है और राजनीति प्रचार का हिस्सा बना रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार देशवासियों को भ्रमित कर रही है। बीजेपी का यही चाल, चेहरा और चरित्र है। इसे अब हम जनता के सामने बेनकाब करेंगे।
इसके अलावा Swami Prasad Maurya ने यह भी कहा कि अगर बीजेपी 400 सीटों का आंकड़ा पार कर जाती, तो संविधान में बदलाव कर दिया जाता। यह जनता की सजगता है कि बीजेपी को बैसाखियों पर चलने के लिए मजबूर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:- Lucknow में BJP नेता ने लगवाया पोस्टर, लिखा- ‘अखिलेश यादव माफी मांगो’