Lucknow Desk: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर देश की राजनीति तेज हो गई है। Congress नेता Rahul Gandhi की तरफ से सरकार से लगातार सवाल पूछे जा रहे हैं कि भारत के कितने विमान गिरे हैं? जिस पर BJP ने पलटवार किया है। BJP आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Rahul Gandhi के दो पोस्टर शेयर किए हैं। पहले में Rahul Gandhi और पाकिस्तानी सेना के चीफ जनरल आसिम मुनीर के चेहरे को एक साथ जोड़ा गया है। इसके साथ ही दोनों की विचारधारा को एक बताया है।
अमित मालवीय ने पहले पोस्ट में क्या लिखा?
एक पोस्ट में मालवीय ने लिखा, यह आश्चर्य की बात नहीं है कि Rahul Gandhi पाकिस्तान और उसके हितैषियों की भाषा बोल रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री को ऑपरेशन सिंदूर के लिए बधाई नहीं दी। इसके बजाय, वे बार-बार पूछते हैं कि हमने कितने जेट खो दिए। यह एक ऐसा सवाल है जो पहले ही DGMO ब्रीफिंग में बताया जा चुके है। मजे की बात यह है कि उन्होंने एक बार भी यह नहीं पूछा कि संघर्ष के दौरान कितने पाकिस्तानी जेट मार गिराए गए, या भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी एयरबेस पर बमबारी के दौरान कितने विमान अपने हैंगर में खड़े रहते हुए नष्ट हो गए। Rahul Gandhi के लिए आगे क्या है? निशान-ए-पाकिस्तान?
Congress ने BJP को दिया जवाब
Congress ने भी BJP को आड़े हाथ लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान दौरे की याद दिलाई। बिहार कांग्रेस ने पीएम मोदी के साथ तत्कालीन पाकिस्तान पीएम नवाज शरीफ की फोटो लगाई है और उसके ऊपर ‘एक बिरयानी’ लिखा, जबकि BJP के पोस्टर में ‘वन एजेंडा’ लिखा गया है। दोनों ही पार्टियों में पोस्टर वॉर शुरू हो गया है और जमकर सियासत हो रही है।
मालवीय के दूसरे पोस्ट में क्या है?
इसके अलावा मालवीय ने एक दूसरा पोस्ट जारी करते हुए Rahul Gandhi को आज के समय का मीर जाफर बताया है। इस पोस्ट में राहुल पाकिस्तान की सीमा के अंदर PM शहबाज शरीफ की पीठ पर चढ़े हैं और वह भारतीय बॉर्डर में झांकते हुए पूछ रहे हैं कि हमने कितने एयरक्राफ्ट खोए? नीचे शहबाज कहते हैं तेज आवाज में पूछो।
Rahul Gandhi का एस. जयशंकर पर आरोप
बता दें, Rahul Gandhi लगातार विदेश मंत्री एस. जयशंकर पर आरोप लगा रहे है कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर से पहले पाकिस्तान को जानकारी दी थी, जिसके कारण एयरफोर्स को नुकसान हुआ। इसके साथ ही उन्होंने विदेश मंत्री का एक वीडियो भी शेयर किया।
19 मई को Rahul Gandhi ने लिखा पोस्ट
19 मई 2025 को Rahul Gandhi ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, विदेश मंत्री की चुप्पी निंदनीय है और इससे सब साफ हो रहा है। मैं फिर से पूछूंगा कि उन्हें ऐसा करने का अधिकार किसने दिया, उनके ऐसा करने से हमारी वायुसेना ने कितने विमान खो दिए?
इसे पहले Rahul Gandhi ने एक और पोस्ट लिखा
बता दें 17 मई 2025 को Rahul Gandhi ने एक्स पर एक न्यूज चैनल का वीडियो शेयर कर जयशंकर पर पाकिस्तान को जानकारी देने का आरोप लगाया था। राहुल ने कहा, विदेश मंत्री ने सार्वजनिक रूप से स्वीकारा कि सरकार ने ऐसा किया। उन्हें किसने अधिकार दिया? इसके चलते हमें वायुसेना को कितने विमान गंवाने पड़े? विदेश मंत्रालय ने इसका खंडन किया था।
वहीं, DGMO राजीव घई ने कहा था कि Operation शुरू होने के बाद पाकिस्तान को चेतावनी दी गई थी कि हम आतंक के अड्डों पर हमला करेंगे, लेकिन पाकिस्तान ने बातचीत करने से इनकार कर दिया था और जवाबी कार्रवाई पर धमकी दी थी।
यह भी पढ़ें:- Operation Sindoor पर Swami Prasad Maurya का विवादित बयान, बोले- 24 घंटे के अंदर टांय-टांय फुस्स…