Tv 24 Network: Best News Channel in India
Corona : भारत में कोरोना ने दी दस्तक, क्या करना चाहिए?
Tuesday, 20 May 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk :  सिंगापुर-हांगकांग के बाद अब भारत में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन अब तक 257 लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है और इसका असर देश की राजधानी दिल्ली सहित 11 राज्यों तक हो चुका है। इससे स्वास्थ्य एजेंसियां एक बार फिर सक्रिय हो गई हैं।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना के नए स्ट्रेन की अब तक की संक्रामकता से यह संभावना दिखाई दे रही है कि यह कोविड 19 के पहले और दूसरे म्यूटेशन की तरह बहुत संक्रामक नहीं हो सकता है। फिर भी अन्य बीमारियों से जूझ रहे लोगों पर इसका नकारात्मक असर दिखाई दे सकता है। अन्य बीमारियों से जूझ रहे लोगों को सतर्क रहना चाहिए और कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सकों से परामर्श करना चाहिए।  

बता दें की मुंबई, चेन्नई और अहमदाबाद जैसे शहरों में भी संक्रमण के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु में कोविड-19 के 12 नए मामले सामने आए। बता दें की  जनवरी से अब तक 6,066 के नमूनों की जांच की गई जिसमें 106 लोग पॉजिटिव पाए गए थे. इनमें से 101 मुंबई से और बाकी पुणे, ठाणे और कोल्हापुर से थे. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि वर्तमान में 52 मरीजों को हल्के लक्षण हैं जबकि 16 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

क्या करना चाहिए?
सतर्कता के तौर पर बीमार लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर जाने से पहले मास्क पहनना शुरू कर देना चाहिए। सामान्य लोगों को भी सतर्कता के तौर पर भीड़भाड़ वाली जगहों पर अनावश्यक नहीं जाना चाहिए। समय-समय पर हाथ धुलने, हाथ को अपनी आंखों-नाक को बार-बार स्पर्श करने से बचना चाहिए।