नई दिल्ली: मनीष सिसोदिया की परेशान दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ईडी ने मनीष सिसोदिया की 7.40 करोड़ की संपत्ति जब्त है। सिसोदिया के साथ ही अन्य आरोपी अमनदीप ढल, राजेश जोशी और गौतम मलहोत्रा समेत 52.24 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। आपको बता दे कि यह कार्रवाही मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून के तहत की है।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को मनीष सिसोदिया और पत्नी सीमा सिसोदिया की 7.39 करोड़ की अचल संपत्ति, बैंक अकाउंट में जमा राशि 11.49 लाख रूपये , और ब्रिंडको सेल्स के 16.45 करोड़ रुपये की चल संपत्ति के साथ लगभग 44 करोड़ रुपये की संपत्ति भी जब्त की है। जानकारी यह भी मिली है कि दिल्ली के आबकारी नीति घोटाले में लगभग 1934 करोड़ रूपये की मनी लॉन्ड्रिंग के पुख्ता सबूत मिले है। सबूतों के अधार आरोपियों को पकड़कर उनकी भी संपत्ति जब्त की जाएगी।
दरअसल, दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री सिसोदिया को आबकारी नीति घोटाले के मामले में ईडी ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वही मनीष सिसोदिया पर ईडी और सीबीआई ने अरोप लगाया कि शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने के लिए दिल्ली सरकार की 2021-22 की उत्पाद शुल्क नीति ने गुटबंदी की अनुमति दी। उन्होंने कुछ डीलरों का पक्ष लिया, जिन्होंने इसके लिए कथित तौर पर रिश्वत दी थी, इस आरोप का दिल्ली सरकार ने इसका जोरदार खंडन किया।
आपको बता दे कि 3 जुलाई को मनीष सिसोदिया ने ईडी मामले पर जमानत याचिका रखी जिसको दिल्ली हाईकोर्ट ने इंकार कर दिया। ईडी ने आबकारी नीति में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में अभी तक 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें आरोपी व्यवसायी दिनेश अरोड़ा की गिरफ्तारी गुरुवार रात की गई है।